गया. बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को शहर में गांधी मैदान,रेलवे स्टेशन व समाहरणालय के सामने बाल विवाह रोकने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इसको लेकर डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने निर्देश जारी किया था. जिले के अन्य तीनों अनुमंडलों में भी बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक आयोजित करने के लिए सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई को दिया गया है. जिले के लोगों से अपील की गयी है कि बच्चों की शादी उनकी परिपक्वता से पहले न करें. यह एक गंभीर सामाजिक समस्या है, जो बच्चों के शारीरिक मानसिक और भावनात्मक विकास को प्रभावित करता है. इस मौके पर प्रभारी सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई ,बाल संरक्षण पदाधिकारी, लेखपाल सह भंडार पाल व समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है