बेलागंज. बेलागंज थाने की पुलिस ने गिरधारीबिगहा व मुरली पहाड़ी के पास से एक कार से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से एक दोनाली बंदूक, छह कारतूस, एक मोबाइल फोन व दो टाॅर्च जब्त किया. यह जानकारी शनिवार को बेलागंज थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में डीएसपी रविप्रकाश सिंह व थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान जहानाबाद जिले के बराबर थान क्षेत्र के मकपा गांव के रहनेवाले छोटू खान और गया जिले के बेलागंज थाने के समसपुर गांव के रहनेवाले शहनबाज आलम व राशिद खान के रूप में की गयी है. इन तीनों के विरुद्ध दारोगा के बयान पर आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. डीएसपी ने बताया कि गिरधारीबिगहा व मुरली पहाड़ी के पास पुलिस गश्ती टीम जैसे ही पहुंची बाइक पर सवार अपराधी अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकले. उन लोगों की पहचान की जा रही है. साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि जब्त कार किसकी है. साथ ही उन्हें हथियार व कारतूस की सप्लाइ किसने दी है. उस गिरोह का भी पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है