गया न्यूज : बड़की नीमा गांव में नौ दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू
मानपुर.
प्रखंड की भोरे पंचायत के बड़की नीमा गांव में नौ दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर कलशयात्रा निकली गयी. कलशयात्रा नीमा गांव से होते सनौत सूर्य मंदिर पहुंची. पैमार नदी में जलभरी कर श्रद्धालु कलश लेकर यज्ञ स्थल पहुंचे. यज्ञ स्थल पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया. इस यज्ञ के आयोजक धनेश्वर पासवान ने कहा कि दूर-दराज से यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने व खाने की व्यवस्था की गयी है. ताकि, श्रद्धालुओं को असुविधा नहीं हो. यज्ञ के महंत शक्ति द्विवेदी ने बताया कि नौ दिवसीय यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं को मां लक्ष्मी की कृपा से धन में वृद्धि होगी. यज्ञ को सफल बनाने के लिए केदार प्रजापत, जमुना चौहान, जय कुमार यादव, राजकुमार प्रसाद, धनपत चौहान, रामप्रवेश पासवान, शिवम चौहान, अर्जुन चौहान, संजय मांझी आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है