23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौमुदी महोत्सव आज : मगही झूमर व दूसरे कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति

आजाद पार्क के खुले मंच पर 16 अक्तूबर की शाम सात बजे से आयोजित होनेवाले कौमुदी महोत्सव में मगही झूमर सहित मगध प्रमंडल से जुड़े कलाकारों द्वारा लोक कलाओं की विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जायेगी.

गया. आजाद पार्क के खुले मंच पर 16 अक्तूबर की शाम सात बजे से आयोजित होनेवाले कौमुदी महोत्सव में मगही झूमर सहित मगध प्रमंडल से जुड़े कलाकारों द्वारा लोक कलाओं की विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जायेगी. जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के महामंत्री सुमंत ने बताया कि कौमुदी महोत्सव में केशरी नंदन मगही मंडप नवादा के लोक कलाकारों द्वारा नरेंद्र सिंह की देखरेख में मगही झूमर प्रस्तुत किया जायेगा. इसके अलावा जहानाबाद के कलाकारों द्वारा दीपक कुमार की देखरेख में कजरी व बारहमासा के साथ भजन की प्रस्तुति होगी. इस्माइलपुर (गुरारू) के कलाकार बंशीशरण व कृष्णदेव सिंह चौहट के साथ मगही नाटक प्रस्तुत करेंगे. लिंगुआ फ्रैंका आवासीय विद्यालय के बच्चे सरस्वती नाटक की प्रस्तुति देंगे. गौतम बुद्ध नगर डेल्हा के बच्चे मैथिली में झिंझिया गीत प्रस्तुत करेंगे. मानपुर नौधरिया की टीम विजय श्री की देखरेख में पारंपरिक होली व चैती गीत की प्रस्तुति देंगे. किलकारी के बच्चे सामा चकवा पारंपरिक गीत की प्रस्तुति करेंगे. सुरधारा की टीम कत्थक नृत्य के साथ भजन की प्रस्तुति देंगे. उन्होंने बताया कि इसके अलावा मगध से जुड़ी कई अन्य लोक संगीत, गीत, नृत्य की भी मनमोहक प्रस्तुति कलाकारों द्वारा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें