22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पितृपक्ष मेले के दौरान पूछताछ और ट्रेनों की सूचना का सिस्टम रखें पुख्ता

पीडीडीयू के डीआरएम राजेश गुप्ता ने शनिवार को गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

गया. पीडीडीयू के डीआरएम राजेश गुप्ता ने शनिवार को गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि पितृपक्ष मेला शुरू होने से पहले कमियों को जल्द से जल्द दूर कर दें. छोटे-छोटे जरूरी काम को एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का निर्देश जारी किया है. गया रेलवे स्टेशन पर शौचालय, स्नानघर, बिजली व पानी की व्यवस्था हर समय उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है. डीआरएम ने कहा कि पितृपक्ष मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को हर समय सहयोग किया जाये. ट्रेनों का परिचालन समय सीमा के अंदर करें. ट्रेन खुलने व सिस्टम की हमेशा जांच करते रहें. गया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान के बारे में हमेशा उद्घोषणा करने के लिए बोला गया. वहीं टिकट काउंटर पर यात्रियों की समस्या सुनने के लिए भी कहा गया है. पूछताछ कार्यालय से लगातार ट्रेनों की सूचना दी जायेगी, ताकि यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में परेशानियों का सामना न करना पड़े. पितृपक्ष मेला शुरू होने से पहले डेल्हा साइड की बिल्डिंग में सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. यहां डिपार्चर लॉबी, वेस्टिबुल, बैगेज स्कैनर के साथ सुरक्षा जांच क्षेत्र, हेल्प डेस्क क्षेत्र, प्रस्थान हॉल, शौचालय, आरपीएफ कक्ष और हेड टीसी कक्ष जैसी विभिन्न सुविधाएं होंगी. प्लेटफॉर्म एक पर अनारक्षित प्रतीक्षालय, एग्जीक्यूटिव प्रतीक्षालय, खुदरा स्टाॅलें, शौचालय, शिशु आहार कक्ष और प्लेटफार्म संख्या एक पर आने वाले यात्रियों के लिए आगमन कक्ष होगा. इस भवन का मेजेनाइन फर्श बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. भूमि तल पर विभिन्न रेलवे कार्यालय और दूसरी मंजिल पर एक्सेस कंट्रोल, मेटल डिटेक्टर सिस्टम, बैगेज स्कैनर सिस्टम, अतिरिक्त प्रतीक्षा कक्ष, रिटेल स्टॉल, मॉड्यूलर शौचालय, सीढ़ियां, लिफ्ट, एस्केलेटर आदि होंगे. वर्ल्ड क्लास स्वरूप देने के लिए हर स्तर पर तैयारियां शुरू वर्ल्ड क्लास स्वरूप देने की दिशा में ओरिएंटेड डिजाइन, उच्च गुणवत्ता, सेफ्टी व सिक्योरिटी, मेजबानी व राजस्व सृजन मॉडल शामिल है. ग्रीन बिल्डिंग की तर्ज पर भवन को बनाया जायेगा. इसके लिए हर स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. यहीं नहीं, इस साल कई अधूरे काम को पूरे कर दिये जायेंगे. इसके लिए अतिरिक्त मजदूर लगाये गये हैं. वहीं दूसरी ओर वर्ल्ड क्लास स्वरूप देने के बाद गया रेलवे स्टेशन पर पैसेंजरों की क्षमता एक लाख से अधिक हो जायेगी. अभी गया रेलवे स्टेशन की क्षमता 60 हजार से अधिक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें