17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय महात्मा गणिनाथ जयंती वार्षिक पूजनोत्सव सह सम्मेलन शुरू

देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री के साथ कदम मिलाकर चलें : सहकारिता मंत्री

गया. देश व समाज के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें. यह बातें ब्रह्मयोनि पहाड़ कपिलधारा के पास स्थित महात्मा गणिनाथ सेवा आश्रम में शनिवार को आयोजित दो दिवसीय महात्मा गणिनाथ जयंती वार्षिक पूजनोत्सव सह सम्मेलन को संबोधित करते हुए सहकारिता सह वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि मध्यदेशीय वैश्य समाज से हमेशा साथ मिला है, आगे भी मुझे साथ मिलता रहेगा. उन्होंने वैश्य समाज के उत्थान व विकास में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में एक जुटता आती है. वर्तमान समय में ईर्ष्या की भावना लोगों में बढ़ रही है. ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम का होना अच्छी बात है. सम्मेलन को इनके अलावा विधायक ज्योति मांझी, विधायक विनय कुमार सहित कई अन्य नेताओं व वैश्य महासभा के पदाधिकारियों ने संबोधित किया. कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गणिनाथ जी की पूजा अर्चना से की गयी. इस मौके पर कार्यक्रम में शामिल लोगों ने पूजा अर्चना कर उनके चरणों में मत्था टेका. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पर्षद अध्यक्ष नैना देवी, वार्ड पार्षद मुन्नी देवी, समाजसेवी सुनीता देवी, कार्यक्रम के संयोजक सह महासभा के अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता व संचालन महामंत्री शिव कुमार ने किया. अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज की आबादी 26 प्रतिशत है, जिसमें हलवाई समाज की संख्या सबसे अधिक है. फिर भी राजनीतिक लाभ से वंचित है. उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने पर भी जोड़ दिया. जिला पर्षद की अध्यक्ष नैना कुमारी ने कहा कि बेटों की तरह बेटियों को भी उच्च शिक्षा जरूर दें. इस मौके पर मैट्रिक व इंटर में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. शाम में समाज से जुड़े कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति की गयी. साथ ही बेहतर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को पुरस्कृत भी किया गया. कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार बबलू, राष्ट्रीय संरक्षक अनिल कुमार, जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार गुप्ता, अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार पप्पू, उपेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, जीतू कुमार, मृत्युंजय कुमार, अजय कुमार, विनोद कुमार गुप्ता सहित समाज से जुड़े काफी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें