Rain Alert : बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के केंद्र की वजह से बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है. इस कड़ी में मंगलवार शाम राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में देर शाम झमाझम बारिश हुई. जिसके बाद तापमान में गिरावट होने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली. बुधवार सुबह से भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और मौसम सुहावना बना हुआ है. इसी कड़ी में अब मौसम विभाग के पटना विज्ञान केंद्र ने तत्कालिक चेतावनी जारी करते हुए गया समेत चार जिलों में बारिश की संभावना जताई है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गया, औरंगाबाद, अरवल और जहानाबाद जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे के दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी.
गुरुवार को भी होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार सहित कई अन्य जिलों में गुरुवार को भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. बारिश होने की वजह से इन शहर के अधिकतम तापमान में गिरावट आयेगी और गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत का अहसास होगा. बारिश की यह स्थिति अगले तीन चार दिनों तक बनी रह सकती है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: सुपौल में NH27 पर बनेगा मिडवे सर्विस प्लाजा, पर्यटन मंत्री ने वीडियो शेयर कर बताया कैसा होगा लुक
मौसम विभाग ने लोगों को किया सतर्क
मौसम में होने वाले इस बदलाव को लेकर आईएमडी ने लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है और जो लोग खुले स्थान पर हैं, जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में शरण ले लें. इस दौरान वज्रपात की संभावना को देखते हुए बिजली के खंभों और ऊंचे पेड़ों से दूरी बनाकर रखें. किसानों को भी सलाह दी गई है कि इस दौरान खेतों में न जाएं और मौसम के ठीक होने का इंतजार करें.
इस वीडियो को भी देखें: भागलपुर में गंगा दिखा रही रौद्र रूप