17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण

गया न्यूज : दिव्यांग व बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के लिए भी 20 व्हीलचेयर की व्यवस्था

गया न्यूज : दिव्यांग व बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के लिए भी 20 व्हीलचेयर की व्यवस्था

गया़

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला शुरू होने से पहले अंतिम तैयारियों का जायजा लिया. मंत्री ने गया जंक्शन, अक्षयवट, ब्रह्मसरोवर, वैतरणी, रामशिला सहित यात्रियों के आने वाले प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया. मेला क्षेत्र में साफ-सफाई का जायजा लिया. वहीं जंक्शन परिसर भ्रमण कर सहायक एरिया ऑफिसर व स्टेशन अधीक्षक के साथ बैठक की. बताया कि गया जंक्शन नवीकरण की वजह से व्यवस्था में थोड़ा बदलाव दिया गया है. अब स्टेशन आवागमन का प्रमुख मार्ग डेल्हा साइड होगा. वहीं रेलवे परिसर में ठहरने की व्यवस्था की बात करें, तो पीकेएस के बगल में टिकट बुकिंग काउंटर के पास जर्मन टेंट, बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर, डेल्हा साइड वेटिंग हॉल, पिलग्रीम में कुल मिलाकर 1000 से ज्यादा यात्रियों को स्टेशन परिसर में ठहरने के लिए सुलभ व्यवस्था की गयी है. सभी जगहों पर शौचालय व्यवस्था की गयी है. जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि जरूरत पड़ने पर चलंत शौचालय की और भी व्यवस्था की जायेगी. यात्रियों के सुविधा को देखते हुए रामसागर तालाब के निकट बुकिंग काउंटर की सुविधा के साथ गया रेलवे स्टेशन पर भी टीवीएम मशीन की भी व्यवस्था की गयी है. वहीं दिव्यांग व बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों के लिए भी जिला प्रशासन की ओर से 20 व्हीलचेयर की व्यवस्था की गयी है. विश्व प्रसिद्ध मेले के अवसर पर रेलवे द्वारा पुनपुन वेदी जाने के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है, जो सुबह 06:15 में गया जंक्शन से पुनपुन के लिए प्रस्थान करेगी. साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे द्वारा आरपीएफ व जीआरपी बल को भारी संख्या में तैनात किया गया है. मंत्री ने कहा कि कल से तीर्थ यात्रियों का आगमन शुरू हो जायेगा. मौके पर एरिया ऑफिसर केएन सहाय, स्टेशन अधीक्षक विनोद सिंह, प्रेम सागर, विनय जयन, जितेंद्र, धीरू, अमित लोहानी, मुकेश चंद्रवंशी व अन्य रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें