20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा

मंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा

गया़

वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के गया आगमन की तैयारी को लेकर सर्किट हाउस में बैठक की. श्री नड्डा छह सितंबर को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में 200 करोड़ की लागत से बनी सुपर स्पेशियलिटी यूनिट का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर स्थल का निरीक्षण भी किया. डॉ कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य विजन के तहत गया जिला सहित बिहार के तीन स्थानों पर बिहार वासियों की उत्तम स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 200 करोड़ की लागत से बुनियाद रखा गया था. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा गया वासियों के लिए लगभग 200 करोड़ की लागत से बने 221 बेडों की क्षमता वाले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने स्वयं आ रहे हैं. इसके लिए गया समेत बिहारवासियों की तरफ से डॉ जेपी नड्डा का आभार प्रकट करते हैं. इसके शुरू होने से मगध प्रमंडल समेत दक्षिण बिहार व गया के सीमावर्ती झारखंड जिले की बड़ी आबादी के गरीबों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा. बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर है. 1500 व्यक्तियों की क्षमता वाले हैंगर के साथ आमजनों की सुविधाओं का भी ख्याल रखा गया है. वहीं निरीक्षण में संपर्क पदाधिकारी टोनी कुमारी, अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, उपाधीक्षक एनके पासवान, हेल्थ मैनेजर नीरज कुमार, प्रेम सागर, अमित लोहानी, विकास कुमार, देवानंद पासवान, पप्पू चंद्रवंशी, संजय रविदास, गौतम कुशवाहा, शिवा मांझी, हरी यादव, विक्की कुमार सिंह, अरुण यादव, विनय सिंह, धनंजय धीरू, दीपक कुमार दीपू, किशोर पासवान, सुरेंद्र यादव व अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें