23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोएडा की तरह गया होगा विकसित

गया न्यूज : बेलागंज में आयोजित समारोह में जीतनराम मांझी ने कहा

गया न्यूज : बेलागंज में आयोजित समारोह में जीतनराम मांझी ने कहा

बेलागंज. आ

रक्षण का वर्गीकरण होना चाहिए, ताकि कमजोर वर्ग के लोगों को भी आरक्षण का लाभ मिल सके, जिसका आधार साक्षरता हो. यह बातें सोमवार को केंद्रीय सूक्ष्म एवम लघु मध्यम उद्योग मंत्री जीतनराम मांझी ने बेलागंज में आयोजित समारोह में कहीं. केंद्रीय मंत्री बनने पर एनडीए ने जीतनराम मांझी के सम्मान में अभिनंदन सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया था. मौके पर केंद्रीय मंत्री ने एनडीए कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यकर्ताओं ने उन्हें अभिनंदन किया. समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि आनेवाले 10 वर्षों में गया नोएडा की तरह विकसित हो जायेगा. अभी तो गया के विकास की शुरुआत हुई है. महज कुछ ही महीनों में केंद्र सरकार ने बोधगया विष्णुपद कोरिडोर, गया हवाई अड्डा से मालवाहक जहाजों का परिचालन, डोभी में औद्योगिक कॉरिडोर सहित एक ही दिन तीन वंदे भारत ट्रेन की सुविधा गया को मिल चुकी है. वहीं, आनेवाले दिन में गया में टेक्नोलॉजी सेंटर, कलस्टर सेंटर की स्थापना होगी. यह तो अभी शुरुआत है, अभी कल्पना नहीं किया जा सकता है कि यह विकास की गति कहा रुकेगी. उन्होंने कहा कि एक सांसद वाले पार्टी को मोदीजी ने कैबिनेट मंत्री सहित कई महत्वपूर्ण कमेटी में रखा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी ने जो विश्वास हम पर किये हैं, उनके विश्वास पर मैं खरा उतरूंगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली से कुछ लाने का मौका मिला है, इसमें मैं चुकूंगा नहीं. उन्होंने कहा कि आज तेजस्वी यादव आरक्षण, विधि-व्यवस्था की बात बोल रहे हैं. 2005 के पहले इन विषयों पर क्यों नहीं बोलते. जहां उस वक्त मुख्यमंत्री आवास में ही अपहरण का समझौता होता था. समारोह को पूर्व एमएलसी सह जदयू नेत्री मनोरमा देवी ने कही कि विपक्षी लोग हमारे कार्यकर्ताओं को धमकाने का कार्य नहीं करे. एनडीए के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं. समय आयेगा तो इसका भी जवाब हमलोग देंगे. समारोह को भाजपा नेता मुकेश कुमार, जदयू नेता अरविंद वर्मा, जाहिद हुसैन, रंजेश कुमार सहित गठबंधन के सभी प्रखंड अध्यक्षों ने संबोधित किया. समारोह की अध्यक्षता राजेंद्र राम ने किया व संचालन अनिल कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें