बोधगया. अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले बिहार राज्य कबड्डी संघ की मेजबानी में बोधगया के कालचक्र मैदान पर शुक्रवार से शुरू होनेवाली तीन दिवसीय राष्ट्रीय बीच कबड्डी प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला) की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गयी है. यह जानकारी देते हुए आयोजन अध्यक्ष कुमार विजय सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन नौ अगस्त को संध्या पांच बजे मगध क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह करेंगे. इस मौके पर गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती मुख्य अतिथि होंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार रहेंगी. इनके अलावा मनप्रीत सिंह (ध्यानचंद अवार्डी), मनजीत चिल्लर (अर्जुन अवार्डी), एल श्रीनिवास रेड्डी (पूर्व कोच, भारतीय कबड्डी टीम), तेजस्विनी वाई (अर्जुन अवार्डी), ममता पुजारी (अर्जुन अवार्डी) और बनानी शाह (पूर्व कोच, भारतीय कबड्डी टीम) की उपस्थिति होगी. इस प्रतियोगिता के दौरान भारतीय टीम का चयन होगा जो विश्व कप खेलने जायेगी. गया जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आने वाले खिलाड़ियों व अतिथियों का गया रेलवे स्टेशन और गया एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत होगा और उन्हें गया, बोधगया और राजगृह दर्शन करा कर विकसित बिहार से रूबरू कराया जायेगा. यह है बिहार की टीम : पुरुष वर्ग टीम : अरमान, मोनू कुमार, सागर कुमार (कप्तान), अंकित सिंह, विकास कुमार, विशाल कुमार। कोच-भवेश कुमार, मैनेजर-कमलेश कुमार. महिला वर्ग टीम : अमीषा कुमारी, श्वेता स्वराज, भृतिका नंदन, वर्षा कुमारी, अंजलि कुमारी, साक्षी कुमारी. कोच-चांदनी कुमारी, मैनेजर-श्वेता कुमारी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है