21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में आज से नामांकन: 25 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व दारोगा की तैनाती, इन क्षेत्रों में रहेगी नो इंट्री…

नामांकन करनेवाले अभ्यर्थी के साथ निर्धारित प्रस्तावकों सहित अधिकतम चार व्यक्ति को ही नामांकन कक्ष में आने की अनुमति दी गयी है. नामांकन पत्र दायर करने के दौरान वीडियोग्राफी होगी.

गया में आज से नामांकन गया लोकसभा क्षेत्र से चुनाव को लेकर आज यानी बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. यह नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से समाहरणालय स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के चैंबर में अपराह्न तीन बजे चलेगी. इस बाबत समाहरणालय व आसपास के 100 मीटर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. साथ ही समाहरणालय परिसर को चारों तरफ से किलेबंदी करते हुए 25 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व दारोगा की तैनाती की गयी है. साथ ही इन 25 स्थानों पर चार-चार पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गयी है. इस बाबत डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आशीष भारती ने ज्वाइंट आदेश जारी किया है.

डीएम व एसएसपी ने जारी किये कई निर्देश

डीएम व एसएसपी के ज्वाइंट आदेश के अनुसार, नामांकन पत्र दायर करने के समय निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में तीन से अधिक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. साथ ही वाहनों की अनुमति प्राप्त की मूल कॉपी वाहनों के खिड़कियों पर चिपकाना होगा. नामांकन करनेवाले अभ्यर्थी के साथ निर्धारित प्रस्तावकों सहित अधिकतम चार व्यक्ति को ही नामांकन कक्ष में आने की अनुमति दी गयी है. नामांकन पत्र दायर करने के दौरान वीडियोग्राफी होगी. समाहरणालय परिसर के सभी प्रवेश द्वार बंद रहेंगे. सिर्फ आंबेडकर पार्क के सामने वाला द्वार खुला रहेगा. समाहरणालय परिसर के 100 मीटर की परिधि में लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं होगा.

नामांकन प्रक्रिया में साइबर डीएसपी को मिली विशेष जिम्मेदारी

नामांकन प्रक्रिया के द्वारा समाहरणालय परिसर में विधि-व्यवस्था व आदर्श आचार संहिता के अनुपाल को लेकर साइबर डीएसपी साक्षी रॉय को डीएम व एसएसपी ने विशेष रूप से जिम्मेदारी दी है और उनकी तैनाती समाहरणालय परिसर में की गयी है. साथ ही सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव व सिटी डीएसपी को विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं, नामांकन कार्य के अवसर पर विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में एडीएम विधि-व्यवस्था शशि शेखर व सिटी डीएसपी प्रेरणा कुमार रहेंगे.

ट्रैफिक में किया गया बदलावयहां वाहनों के लिए नो इंट्री

काशीनाथ मोड़ से डीएम गोलंबर के तरफ जाने वाली रोड में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. (आपातकालीन सेवा को छोड़कर)

कोयरीबाड़ी मोड़ व दिग्घी तालाब (मंदिर) तीनमुहानी से डीएम गोलंबर की ओर जाने वाली रोड में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. (आपातकालीन सेवा को छोडकर)पीरमंसूर मोड़ से समाहरणालय (डीएम गोलंबर) की ओर जाने वाली मार्ग में सभी प्रकार की वाहन पूर्णतः वर्जित रहेगा. (आपातकालीन सेवा को छोड़कर)

वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय गेट के सटे सब्जी मंडी की ओर से सभी प्रकार क वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

वाहनों के वैकल्पिक मार्ग

काशीनाथ मोड़ से सीधे बाटा मोड से दहिने टिकारी रोड जीबी रोड (जेपीएन अस्पताल) होते हुए जायेंगे.

कोयरीबारी मोड़ दिग्घी तालाब (मंदिर) आइएमए हॉल, गांधी मैदान चर्च गेट (एपीआर) मोड़ होते हुए जायेंगे.

पीरमंसूर मोड़ से बायें मुड़कर पितामहेश्वर कोयरीबाड़ी मोड़ होते हुए जायेंगे.

पार्किंग व्यवस्था

उम्मीदवारों के साथ आये वाहनों की पार्किंग जिला पर्षद गया में की जायेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें