खिजरसराय. मोहड़ा के गेहलौर में दशरथ मांझी महोत्सव का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हालिया बजट से बिहार को लगभग पांच लाख करोड़ फायदा होने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री ने गया में विष्णुपद और बोधगया कॉरिडोर को मंजूरी दी है. इसके लिए राजगीर और वाणावर को भी इसमें जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं. गया के आसपास से अमृतसर से कोलकाता तक एक और एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाना है. इससे गया नोएडा के रूप में विकसित होगा और यहां के लोगों को रोजगार के लिए भटकना नहीं होगा. गया में गंगाजल तो आ गया लेकिन सोन से नहर लाकर मोकामा टाल तक पानी ले जाने के लिए हम प्रयासरत हैं और उम्मीद है कि इसमें सफल होंगे. एक पार्टी वाले सांसद को केंद्रीय मंत्री बनाकर नरेंद्र मोदी ने जो सम्मान दिया है. हम ऋणी हैं. मेरे विभाग सुक्ष्म लघु मध्यम और उद्योग विभाग से 70 प्रतिशत आबादी आच्छादित है. देश में 24000 बड़े उद्योग हैं. वहीं सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योग छह करोड़ हैं. उन्होंने आये लोगों को आश्वासन दिया कि 10 एकड़ जमीन में टेक्नोलॉजी सेंटर के निर्माण के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने जिलाधिकारी को जमीन भी खोजने की अपील की. उन्होंने कहा की पत्थर उद्योग, लकड़ी व कपड़ा उद्योग के लिए क्लस्टर नहीं है. क्लस्टर स्वीकृति मिलने के बाद हजारों करोड़ का फायदा होगा.उन्होंने गया में उद्योग का जाल बिछाने का वादा किया.उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि दशरथ मांझी ने कर्म और श्रम से पहचान बनाकर बसुधैव कुटुंबकम की परंपरा को जीवित रखा. दूसरे के लिए अपनी जिंदगी न्योछावर कर आनेवाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं. आदमी संकल्प लेकर तस्वीर के साथ तकदीर भी बदलता है और इसके उदाहरण दशरथ मांझी और जीतन राम मांझी हैं जो अभाव के बावजूद प्रभाव को साबित किया है. परिवारवाद पर चलकर आगे नहीं बढ़ा जा सकता. अधिकार के साथ कर्तव्य वोध के साथ सभी को साथ लेकर विकास की नींव नीतीश और मोदी मजबूत कर रहे हैं. औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा ने कहा कि सच्चा प्रेम का प्रतीक स्थल गहलौर घाटी है. उन्होंने और गुरुआ विधायक विनय यादव ने उनकी याद में उद्योग की स्थापना के साथ भारत रत्न देने की मांग की. महोत्सव में समय की कमी के कारण विधायक प्रफुल्ल मांझी,अतरी के पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव और अजय पासवान को मौका नहीं मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है