पैक्स चुनाव.. गरुआ की सात पंचायतों का परिणाम घोषित
गुरुआ.
प्रखंड क्षेत्र की 15 पंचायत में पैक्स चुनाव होने के बाद सोमवार को गुरुआ हाइस्कूल के प्रांगण में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हुई. इस दौरान गुरुआ पंचायत से राजद विधायक विनय कुमार को 404 वोट मिले, तो उनके प्रतिद्वंद्वी सूर्यदेव कुमार निराला को 42 वोट मिले. नगवां पंचायत से अर्जुन कुमार सिंह को 661, तो उनके प्रतिद्वंद्वी राणा संतोष कुमार सिंह को 552 वोट मिले, दुब्बा पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष कमलेश यादव को 445, तो उसके प्रतिद्वंद्वी मनोज यादव को 300 वोट मिले, गुनेरी पंचायत से जमाल खान को 555, तो उनके प्रतिद्वंद्वी मुख्ताहुर रहमान को 205 वोट मिले, मंडा पंचायत से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र यादव 723, तो इनके प्रतिद्वंद्वी रामवृक्ष पासवान को 439 वोट मिले, नदौरा पंचायत से रामपुकार यादव को 587, तो उनके प्रतिद्वंद्वी सत्येंद्र यादव को 549 वोट मिले, जबकि राजन पंचायत से महेंद्र प्रसाद व काज पंचायत से रंजीत कुमार निर्वाचित घोषित किये गये.पिता की जगह सुरक्षित रखने में कामयाब रहे गुरुआ विधायक
गुरुआ. गुरुआ पंचायत से पहली बार पैक्स चुनाव गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव बड़े अंतर से चुनाव जीते हैं. चुनाव जीतने की खबर मिलते ही समर्थक व कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया. फूलों की माला से लोगों ने बारी-बारी से उनका स्वागत और अभिनंदन किया. इधर, गुरुआ पंचायत के मुखिया पति सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि विधायक विनय कुमार यादव के पिता उमेश कुमार वर्मा तीन बार पैक्स अध्यक्ष रह चुके थे. उनके निधन के बाद विधायक विनय कुमार पैक्स का चुनाव लड़े थे. तीन सौ 62 मत से जीत हासिल कर अपने पिता की जगह को सुरक्षित रखने में कामयाब रहे. इधर, विधायक विनय कुमार यादव को पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित होने पर डॉ रविकांत, जगदीश यादव, राजद नेता उदय कुमार सिह, प्रखंड अध्यक्ष जुम्मन खान आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है