22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Success Story: दलित परिवार का बेटा बना जल संसाधन विभाग का जूनियर इंजिनियर, फिलहाल कर रहे है ये काम

Success Story: गया के गौतम कुमार दास का चयन जल संसाधन विभाग में जूनियर इंजिनियर के पद पर हुआ है. गौतम के पिता ग्रामीण चिकित्सक और मां आशा कार्यकर्ता है.

Success Story: गया के शेरघाटी प्रखंड के चांपी पंचायत के रहने वाले वासुदेव दास के पुत्र गौतम कुमार दास का जल संसाधन विभाग में जूनियर इंजिनियर (जेई) के पद पर चयन हुआ है. गौतम कुमार के चाचा कुशाल दास ने बताया कि गौतम वर्तमान में अमीन के पद पर कार्यरत है. उन्होंने कहा कि उसके पिता वासुदेव दास ग्रामीण चिकित्सक हैं जबकि उसकी मां लखी देवी आशा कार्यकर्ता है. बेटे की सफलता के बाद पूरा परिवार खुश है.

Whatsapp Image 2025 02 06 At 3.25.46 Pm
गौतम कुमार दास

क्या बोले वासुदेव दास

गौतम के पिता वासुदेव दास ने कहा कि इसकी प्रारंभिक से दसवीं तक की शिक्षा वी आर अंबेडकर आवासीय विद्यालय गोपालपुर में शुरू हुई. इंटर की पढ़ाई एसएमएसजी कॉलेज शेरघाटी से पुरा किया है. गौतम के पिता ने बताया कि मेरे पुत्र को जूनियर इंजिनियर के पद पर सफलता मिली है. जल संसाधन विभाग में इसकी पोस्टिंग हुई है. अभी वह भू -राजस्व विभाग में अमीन के पद पर कार्यरत हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

गांव में खुशी की लहर

वासुदेव दास ने कहा कि गौतम ने नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई जारी रखा. कड़ी मेहनत के बाद उसने सफलता प्राप्त किया है. इस सफलता पर गौतम ने कहा कि मेरे माता-पिता ने सभी परेशानियों को झेलते हुए मुझे इस काबिल बनाया है. उनके आशा एवं आकांक्षाओं पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा. इधर गौतम का जल संसाधन विभाग में चयन होने के बाद गांव के युवाओं में खुशी है. युवा उससे प्रेरणा लेकर आगे की पढ़ाई में जुट गए हैं.

इसे भी पढ़ें: पप्पू यादव ने दिल्ली चुनाव पर की भविष्यवाणी, बताया जीतने वाले उम्मीदवारों के नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें