गया : नगर निगम के नाला निर्माण के दौरान एक व्यक्ति के घर की चहारदीवारी तोड़ दी गयी. अब परिजन एक सप्ताह से रात भर घर की सुरक्षा के लिए जग कर समय बिता रहे हैं. मामला नगर निगम के वार्ड नंबर दो का है. इस वार्ड से होकर गुजरनेवाले कुजापी नाला को बनाने का काम चल रहा है. कुजापी नाला बनाने के दौरान छोटकी डेल्हा (रेलवे पावर हाउस के पास ) के रहनेवाले दयानंद सिंह के मकान की चहारदीवारी के बगल में जेसीबी से सील्ट निकाल कर रख दिया गया.
सील्ट का दबाव इतना हुआ कि उनके मकान की चहारदीवारी धराशायी हो गयी. चहारदीवारी गिरने के बाद ठेकेदार के कर्मचारी ने आश्वासन दिया कि उसको बना दिया जायेगा. लेकिन, एक सप्ताह गुजरने के बाद भी ठेकेदार मिलने तक नहीं पहुंचे व अब फोन पर भी बात नहीं कर रहे हैं. दयानंद सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार का खर्च मेदनीनगर के एक प्राइवेट कॉलेज में क्लर्क की नौकरी कर चलाते हैं.
उनके पास इतना पैसा नहीं है कि नयी चहारदीवारी बनवा सकें. रात में चोरों के आतंक के कारण पूरा परिवार जग कर बिताता है. इस संबंध में स्थानीय पार्षद वीणा देवी ने कहा कि लापरवाही के कारण चहारदीवारी क्षतिग्रस्त हुई है, गरीब परिवार के सामने मुसीबत आ पड़ी है.
जांच कर की जायेगी कार्रवाई कुजापी नाला नगर निगम द्वारा एजेंसी से बनवाया जा रहा है. किसी को नाला बनाने के समय परेशान करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. किसी को इस दौरान क्षति पहुंचायी गयी है, तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी…वीरेंद्र कुमार, मेयर