25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक 87.27 प्रतिशत ही धान के सीएमआर की आपूर्ति

चंदौती बाजार समिति कैंपस स्थित जिला कृषि पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जिला सहकारिता पदाधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई. खरीफ विपणन मौसम 2023-24 के अंतर्गत पैक्स/व्यापार मंडलों द्वारा खरीदे गया धान के समतुल्य शत-प्रतिशत सीएमआर की आपूर्ति को लेकर चर्चा की गयी.

गया. चंदौती बाजार समिति कैंपस स्थित जिला कृषि पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जिला सहकारिता पदाधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई. बैठक में खरीफ विपणन मौसम 2023-24 के अंतर्गत पैक्स/व्यापार मंडलों द्वारा खरीदे गया धान के समतुल्य शत-प्रतिशत सीएमआर की आपूर्ति को लेकर बैठक की गयी. समीक्षा के दौरान जानकारी दी गयी कि जिलांतर्गत कुल 126908.226 मीटरिक टन धान की खरीद पैक्स / व्यापारमंडलों द्वारा किया गया. इसके समतुल्य 86297.620 मीटरिक टन सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम(एसएफसी) को किया जाना है. इसमें अभी तक 75312.360 मीटरिक टन (87.27 प्रतिशत) सीएमआर की आपूर्ति किया जा चुकी है. बैठक में जिलांतर्गत कुछ समितियों जैसे- केर पैक्स में 11.59 लॉट, असलेमपुर पैक्स में 8.49 लॉट, नगर पंचायत पैक्स शेरघाटी में 8.42 लॉट, परसावां पैक्स में 7.10 लॉट, पुरा पैक्स में 6.77 लॉट, चिताबकला पैक्स में 6.37 लॉट, केशरू धरमपुर पैक्स में 6.15 लॉट, भदेजा पैक्स में 6.12 लॉट, काबर पैक्स में 6.11 लॉट, भारे पैक्स में 6.10 लॉट, कुरमावां पैक्स में 5.91 लॉट, मटिहानी पैक्स में 5.63 लॉट, बारी पैक्स में 5.15 लॉट, चौबार पैक्स में 5.13 लॉट, अइमा पैक्स में 5.05 लॉट, धरहराकला पैक्स में 4.76 लॉट, एरकी पैक्स में 4.71 लॉट, महमन्ना पैक्स में 4.70 लॉट, अतिया पैक्स में 4.60 लॉट, कपसिया पैक्स में 4.60 लॉट, गुड़रू पैक्स में 4.58 लॉट, नीमा पैक्स में 4.10 लॉट, वजीरगंज व्यापार मंडल में 4.03 लॉट समितियों में अभी भी अधिक मात्रा में सीएमआर की आपूर्ति करना शेष है. इन समितियों व सीएमआर आपूर्ति में शिथिलता बरतने वाले समितियों के अध्यक्ष/प्रबंधक एवं प्रबंध समिति के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को दिया गया. साथ ही सभी समितियों को 15 जुलाई 2024 तक सीएमआर आपूर्ति शत-प्रतिशत करने का निर्देश भी दिया गया. बैठक में जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, गया जिलान्तर्गत, समितियों के अध्यक्ष / प्रबंधक एवं राइस मिलर उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें