11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में फर्जी डिग्री वाले एक शिक्षक गिरफ्तार, दो महिला शिक्षकों को तलाश रही पुलिस

Teacher Arrested: बिहार में बड़े पैमाने पर फर्जी डिग्रियों के सहारे शिक्षक की नोकरी लेने का मामला सामने आया है. नियुक्ति के समय ये पता नहीं चल पाता, लेकिन बाद में शिकायत आने पर जब सार्टिफिकेट सत्यापन कराया जाता है तो सार्टिफिकेट और मार्कशीट फर्जी निकल जाता है.

Teacher Arrested: गया. बिहार पुलिस ने टेकारी में छापेमारी कर फर्जी डिग्रीवाले एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की जांच में उनकी BETET की मार्कशीट फर्जी पायी गयी थी. इस मामले में दो शिक्षिका सहित चार शिक्षकों पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो विभाग पटना के जरिए टेकारी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया था. एक की गिरफ्तारी हो गयी है, जबकि दो महिला सहित तीन शिक्षकों की तलाश जारी है.

दो फर्जी शिक्षिका और एक शिक्षक फरार

इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना ने टेकारी थाने में फर्जी मार्कशीट पर चार पंचायत नियोजित शिक्षक और शिक्षिका के बहाल होने का मामला दर्ज कराया था. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर फर्जी शिक्षक अशोक पासवान को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. वहीं दो फर्जी शिक्षिका और एक शिक्षक फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

2020 में बहाल हुए थे चारों शिक्षक

बताया जाता है कि चारों शिक्षक फर्जी मार्कशीट जमा कर शिक्षक पद पर वर्ष 2020 में बहाल हुए थे, जिसके बाद चारों शिक्षकों का मार्कशीट सत्यापन के लिए भेजा गया था. जांच में सभी का मार्कशीट फर्जी पाया गया. टेकारी थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर में बहाल शिक्षिका राधिका कुमारी, प्राथमिक विद्यालय गुलरिया चक में मनोज कुमार, प्राथमिक विद्यालय तेतरिया में अशोक पासवान और बेनीपुर प्राथमिक विद्यालय में बबिता कुमारी नियोजित शिक्षक के पद पर बहाल हुई थी.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

सामने आ चुके हैं ऐसे कई मामले

बिहार में बड़े पैमाने पर फर्जी डिग्रियों के सहारे शिक्षक की नोकरी लेने का मामला सामने आया है. नियुक्ति के समय ये पता नहीं चल पाता, लेकिन बाद में शिकायत आने पर जब सार्टिफिकेट सत्यापन कराया जाता है तो सार्टिफिकेट और मार्कशीट फर्जी निकल जाता है. बिहार में पिछले दिनों ही फर्जी सार्टिफिकेट के कारण 39 शिक्षकों की नौकरी गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें