28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के गया में महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में आतंकी हमले से बचाव का हुआ मॉकड्रिल, जानिए कैसे की गयी तैयारी…

बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में मॉक ड्रिल किया गया और आपात स्थिति में आतंकी हमले या अन्य सुरक्षा चैलेंज से निपटने की तैयारी की गयी.

Bihar News: बोधगया में अब पर्यटन का सीजन शुरू होने वाला है. बौद्ध गुरु दलाई लामा समेत अतिविशिष्ट अतिथियों का आगमन होना है. इससे पहले अचानक पुलिस की बड़ी टीम महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र पहुंची और एनएसजी व एटीएस के जवानों को भी बुलाया गया. एनएसजी के कमांडो जमीन पर रेंगते हुए महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र की ओर बढ़ने लगे. आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल किया जा रहा था.

ATS ने महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र को घेरा

गया के एसएसपी आशीष कुमार भारती समेत पुलिस की बड़ी टीम अचानक महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र पहुंची थी. मॉक ड्रिल किया जा रहा था. अहले सुबह ही प्रशासन ने रिहर्सल के दौरान सूचना दी की महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में करीब आधा दर्जन आतंकी घुस चुके हैं और हमला कर दिया है. जिसके बाद स्थानीय पुलिस पहुंची और सेंटर की घेराबंदी की गयी. उसके बाद आतंकवाद निरोधक दस्ता( ATS) भी पहुंचा. देखते ही देखते पूरा सेंटर परिसर पुलिस और कमांडो से घिर चुका था.

NSG कमांडो भी एक्शन में आए, रिहर्सल में आतंकियों पर टूट पड़े जवान!

एनएसजी की टीम ने एटीएस के साथ मिल कर ऑपरेशन शुरू किया. कंट्रोल रूम से पूरी गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी. कमांडो धीरे-धीरे अंदर प्रवेश किए और न्यूट्रलाइज किया गया. अब आप भी अगर यह सोच रहे हैं कि वाकई में महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में घुसकर आतंकियों ने हमला कर दिया है तो आप बिल्कुल गलत हैं. दरअसल, यह सबकुछ इसलिए नहीं हो रहा था कि अंदर में आतंकी घुसे थे. अब इसकी पूरी हकीकत अब आप भी जान लिजिए. जो खुद गया के एसएसपी ही बता गए हैं.

ALSO READ: बिहार के गया एयरपोर्ट पर आतंकी हमला! ATS ने 7 आतंकी किए ढेर! देर रात तक चली गोलीबारी की जानिए पूरी कहानी…

जानिए क्या है मॉकड्रिल और क्यों किया गया रिहर्सल

दरअसल, गया के एसएसपी आशीष भारती के ही निर्देशन में व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस मॉक ड्रिल में सिटी एसपी, एएसपी अभियान, बोधगया डीएसपी, बोधगया थानाध्यक्ष, एटीएस व एनएसजी के वरीय अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे थे. एसएसपी ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में गया एयरपोर्ट, आइआइएम बोधगया, महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र सहित अन्य प्रमुख स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करना इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य है. अगर कोई आपातकालीन स्थिति बनती है तो उससे कैसे निपटा जाए इसके लिए सुरक्षा बलों ने अपनी तत्परता और प्रतिक्रिया क्षमता का प्रदर्शन किया.

क्यों जरूरी था ये मॉकड्रिल?

एनएसजी की टीम एटीएस के साथ मिल कर यह ऑपरेशन किया गया. बता दें कि अब बोधगया का पर्यटन सीजन भी शुरू होने वाला है.बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा सहित अतिविशिष्ट व्यक्ति अब बोधगया पहुंचेंगे. महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें