19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकल से आया चोर और बुलेट लेकर हुआ फरार, गया से चोरी का अनोखा मामला आया सामने

Bihar News: गया में एक चोर ने साइकिल से आकर रात के अंधेरे में शातिर तरीके से बुलेट बाइक चोरी कर ली. घटना विष्णुपद थाना क्षेत्र के काठगाछी गली की है, जहां CCTV कैमरे में चोर की हरकतें कैद हो गईं. बाइक मालिक ने सूचना देने वाले को 21 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

Bihar News: गया जिले में एक चोर ने बेहद शातिर तरीके से बुलेट बाइक पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना विष्णुपद थाना क्षेत्र के नई सड़क के पास स्थित काठगाछी गली की है. चोरी की पूरी वारदात वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोर की हर हरकत स्पष्ट दिख रही है. बुलेट के मालिक रौनक सिंह सेठ ने बाइक की बरामदगी के लिए 21 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

कैसे अंजाम दी गई चोरी?

CCTV फुटेज के अनुसार, चोर पहले साइकिल से मौके पर पहुंचता है और उसे एक किनारे खड़ा कर देता है. इसके बाद वह बुलेट के पास जाता है और आसपास का जायजा लेता है. जब उसे कोई नजर नहीं आता, तो वह मास्टर चाबी का इस्तेमाल कर बुलेट का लॉक खोलता है. हालांकि, तुरंत बाइक लेकर भागने के बजाय वह पहले अपनी साइकिल के पास जाता है और कुछ देर तक उसे चलाने का नाटक करता है. फिर वह साइकिल को किनारे छोड़कर वापस बुलेट के पास आता है और उसे पीछे धकेलते हुए फरार हो जाता है.

सुबह चोरी का पता चलते ही मचा हड़कंप

बुलेट के मालिक रौनक सिंह सेठ हमेशा की तरह रात में अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी कर सोने चले गए थे. सुबह जब वह उठे तो बाइक गायब देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत आसपास के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें पूरी घटना कैद थी. चोरी हुई बुलेट का रजिस्ट्रेशन नंबर BHW 5552 है.

ये भी पढ़े: पटना के नर्सिंग होम में डॉक्टर के ड्राइवर ने लगायी फांसी, जानिए वजह

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बाइक मालिक ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को बाइक या चोर के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें. सूचना देने वाले को 21 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें