19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली के बाद काम पर लौटने के लिए यात्रियों की बढ़ी भीड़, नियंत्रित करने के लिए खोलना पड़ा कंट्रोल रूम

Train News रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भीड़ को नियंत्रण करने के लिए गया रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर के पास चार अतिरिक्त काउंटर खोले गये हैं. इसके अलावा टिकटघर के पास भी चार अतिरिक्त काउंटर खोले गये हैं, ताकि किसी यात्रियों को टिकट खरीदने व बुकिंग करने में कोई परेशानी नहीं हो.

Train News होली खत्म होने के बाद एकाएक यात्रियों की भीड़ गया रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ी है. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए गुरुवार की देर रात मिनी कंट्रोल रूम बनाया गया. साथ ही, डीडीयू मंडल के सीनियर अधिकारियों की ओर से कैंप भी किया जा रहा है. डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) राजेश गुप्ता के निर्देश पर रेलवे अधिकारी, कर्मचारी, टीटीइ के साथ-साथ आरपीएफ व रेल पुलिस के जवानों की जहां-तहां तैनाती की गयी है.

रेल कर्मियों के माध्यम से यात्रियों को ट्रेन में बैठाने व ट्रेनों के बारे सूचना प्राप्त कराने में मदद की जा रही है. साथ ही यात्रियों को लाइन लगा कर ट्रेनों में बैठाया जा रहा है. गया रेलवे स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफॉर्म की रस्सी से घेराबंदी कर दी गयी है. भीड़ को देखते हुए जहां-तहां वाणिज्य, यांत्रिक, इंजीनियरिंग, बिजली, रेल सुरक्षा बल और रेल चिकित्सकों की तैनाती की गयी है. इसके आलावा मिनी कंट्रोल रूम में टेलीफोन, रेल सूचना, पैनल रूम कनेक्टिविटी, प्लेटफाॅर्म और सर्कुलेटिंग एरिया की सीसीटीवी फीड जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. यात्रियों के सहयोग के लिए अलग-अलग शिफ्टों में ड्यूटी अधिकारियों के रूप में नामित किया गया है.

दिल्ली जानेवाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़

गया से दिल्ली जानेवाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. शुक्रवार की दोपहर पुरुषोत्तम व महाबोधि एक्सप्रेस के अलावा अन्य राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में भीड़ दिखी. महाबोधि एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सबसे ज्यादा भीड़ हो रही है. भीड़ को नियंत्रण करने के लाइन लगाया जा रहा है. इसके बाद जयपुर व मुंबई जानेवाली ट्रेनों में भीड़ है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दूसरे दिन भीड़ काफी बढ़ गयी है. जयपुर व मुंबई जानेवाली ट्रेनों की जनरल से लेकर स्लीपर बोगियों में भीड़ अधिक है. इसके बाद पैसेंजर व मेमू ट्रेनों में भी भीड़ बढ़ गयी है. कुछ रेलयात्रियों का कहना है कि गया रेलवे स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों में सीट फुल रहने के बाद लोग पटना जाकर ट्रेनों से सफर कर रहे है.

हेल्प काउंटर भी खुला

गया रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म के पास हेल्प काउंटर खोला गया. साथ ही अतिरिक्त वेडिंग टिकट मशीन लगायी गयी है. पहले दो मशीनें थीं, लेकिन चार मशीनें कर दी गयी हैं. ताकि, लोगों को लाइन लगाने की जरूरत न पड़े और आसानी से टिकट खरीद सकें.

खोले गये अतिरिक्त आठ काउंटर

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भीड़ को नियंत्रण करने के लिए गया रेलवे स्टेशन स्थित रिजर्वेशन काउंटर के पास चार अतिरिक्त काउंटर खोले गये हैं. इसके अलावा टिकटघर के पास भी चार अतिरिक्त काउंटर खोले गये हैं, ताकि यात्रियों को टिकट खरीदने व बुकिंग करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुविधा व डिमांड को देखते हुए गया रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त आठ काउंटर खोले गये है.

बरती जा रही सावधानी

सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन ने बताया कि भीड़ को नियंत्रण करने के लिए लगातार सावधानियां बरती जा रही हैं. अलग-अलग जगहों पर रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ रेल कर्मियों की तैनाती की गयी है. गाड़ी पूछताछ और जन उद्घोषणा प्रणाली का कुशलता से संचालन किया जा रहा है. सभी ट्रेन सूचना बोर्ड सही स्थिति में है और अद्यतन सूचना दिखा दिये जा रहे है. ताकि, ट्रेनों के बारे जानकारियां लेने में परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें…

Train News: होली के बाद काम पर लौटने के लिए मारामारी शुरू, महाबोधि सहित इन ट्रेनों में नो-रूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें