आमस. थाना क्षेत्र के बैदा मोड़ के समीप जीटी रोड पर ट्रक की चपेट में आने से कार सवार पांच लोग बाल-बाल बच गये. हालांकि, इस दौरान कार क्षतिग्रस्त हो गयी. कार में सवार धनबाद जिले के गोमो क्षेत्र के नया बाजार खेसरी निवासी अजय कुमार वर्मा ने बताया कि कार से पत्नी व बेटियों के साथ कुंभ स्नान करने गये थे. गोमो स्थित घर लौटे के क्रम में एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. इससे सभी बाल-बाल बच गये, पर कार क्षतिग्रस्त हो गयी है. उन्होंने बताया कि स्नान के बाद प्रयागराज और अयोध्या होते हुए घर लौट रहे थे और 24 घंटे से जाम में फंसे थे. जीटी रोड पर वाहन रेंग रहे हैं व भीषण जाम लगा हुआ है.कार में सवार अजय कुमार वर्मा, बबिता, अनिता और श्रेया आदि सभी सुरक्षित हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि जाम में ट्रक चालक ने जल्दी निकलने के चक्कर में ओवरटेक किया, जिस कारण कार से टक्कर हो गयी. मालूम हो कि तीन दिनों से जीटी रोड पर भीषण जाम लगा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है