21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर अपराध से सुरक्षा के लिए सतर्कता जरूरी

छह बिहार बटालियन एनसीसी के 11वें सीएटीसी कैंप में साइबर चौपाल का आयोजन

छह बिहार बटालियन एनसीसी के 11वें सीएटीसी कैंप में साइबर चौपाल का आयोजन

बोधगया.

छह बिहार बटालियन एनसीसी गया की ओर से बोधगया में आयोजित 11वें संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को सातवें दिन साइबर चौपाल का आयोजन किया गया. साइबर अपराध से सुरक्षा के लिए जानकारी और सतर्कता जरूरी है. इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी साक्षी रॉय ने संबोधित किया. उन्होंने एनसीसी कैडेटों को साइबर फ्रॉड, साइबर ठगी, डिजिटल अरेस्ट, म्यूल अकाउंट्स के बारे मेंं विस्तृत जानकारी देते हुए सतर्क रहने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी खाताधारकों के बैंक अकाउंट्स से उनकी मेहनत की कमाई को आसानी से अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते हैं. ऐसी घटनाएं अकाउंट होल्डर्स की लापरवाही और जानकारी के अभाव में ही होती हैं. किसी भी अज्ञात मैलेसियश लिंक को बिना सोचे-समझे क्लिक नहीं करें. इस अवसर पर साक्षी रॉय से साइबर अपराध से सुरक्षित रहने के लिए अनेक प्रश्न पूछे गये व अपनी शंकाओं के समाधान व समस्याओं का हल पाया. अन्य वक्ताओं ने साइबर अपराध से बचने के लिए जानकारी और सतर्कता को जरूरी बताया है. उन्होंने एनसीसी कैडेटों को फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि सोशल मीडिया का यूज करते समय भी सावधान रहने के महत्वपूर्ण सुझाव दिये.

डीएसपी को किया सम्मानितअंत में छह बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग अफसर कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र), एडम अधिकारी कर्नल एमके शुक्ला ने संयुक्त रूप से डीएसपी साक्षी रॉय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर सूबेदार मेजर अमलेंदु मंडल, सूबेदार सुंदर सिंह, प्रमोद कुमार, राकेश प्रसाद, नयाब सूबेदार अरविंद शर्मा, विक्रम सिंह, बीएचएम कानाराम, सीएचएम रंजय, अनंजय कुमार, करतार, राहुल, एनसीसी अधिकारी मीनू कुमारी, जीसीआइ सुप्रिया रंजन, वीरेंद्र कुमार सिंह, शहाबुद्दीन, सहित एनसीसी कैडेट्स मौजूद थे. इस अवसर पर बताया गया कि किसी भी तरह के साइबर अपराध का शिकार होने पर अविलंब 1930 पर कॉल करें या https://cybercrime.gov.in वेब पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें