गया न्यूज : जमीन की खरीद-बिक्री के नाम पर ठगी
गया.
रामपुर थाना क्षेत्र के चंदौती मोड़ स्थित महावीर कॉलोनी में रहनेवाले ओमप्रकाश सिंह की बेटी महिला सिपाही श्वेता कुमारी से जमीन की खरीद-बिक्री के नाम पर 16 लाख 50 हजार रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर पीड़िता महिला सिपाही ने मगध मेडिकल थाने में शिकायत की है. पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया है कि मैं फिलहाल पटना जिला पुलिस बल में पोस्टेड हूं. मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में एक जमीन की खरीदारी को लेकर कुछ लोगों संपर्क किया. जमीन की खरीदारी को लेकर अपने विभाग से 10 लाख रुपये लोन भी लिया और जमीन की खरीद-बिक्री करनेवाले अपने परिचित लोगों को 16 लाख 50 हजार रुपये दिये. लेकिन, उन लोगों ने न तो जमीन की रजिस्ट्री करायी और न ही रुपये लौटा रहे हैं. इधर, पीड़िता की शिकायत पर मगध मेडिकल थाने की पुलिस छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है