इमामगंज. इमामगंज थाना क्षेत्र के झोंपड़ा स्थान के नजदीक एक कुएं में पैर फिसलने से गिर कर एक महिला की मौत हो गयी. उसकी पहचान पकरी गुरिया गांव के रहनेवाले भोला भुइंया की पत्नी मुनिया देवी के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण पहुंचे व कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से शव को निकाला. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष रास बिहारी प्रसाद को दलबल के साथ भेजा गया था. जहां से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. उन्होंने बताया कि मुनिया देवी किसी काम से कुएं के नजदीक गयी थी. पैर फिसलने से महिला कुएं में गिर गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. इधर ग्रामीणों ने महिला की मौत से जुड़ी तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है