इंटर परीक्षा के तीसरे दिन गोपालगंज के वीएम इंटर कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर एक अजीबोगरीब दृश्य देखने को मिला. यहां लेट पहुंची छात्राएं पुलिस की मौजूदगी में ही केंद्र के गेट पर चढ़कर प्रवेश करने लगी. अभिभावक भी छात्राओं को गेट पर चढ़ाने में सहयोग करने लगे. यह देख एक महिला पुलिसकर्मी ने एक छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद गुस्साये अभिभावक हंगामा करने लगे. इसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी. बता दें कि शनिवार को पहली पाली में भौतिकी की परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू हुई. बोर्ड के निर्देश पर परीक्षा से आधे घंटे पहले 9:00 बजे केंद्र के गेट को बंद कर दिया गया तथा परीक्षार्थियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी. कुछ छात्राएं निर्धारित समय से लेट पहुंची और जाम में फंसे होने की बात कह कर सुरक्षाकर्मियों से प्रवेश देने की गुहार लगाने लगी. लेकिन अधिकारियों ने प्रवेश नहीं दिया. इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में ही छात्राएं गेट पर चढ़ गई और प्रवेश करने लगी. छात्राओं को रोकने के लिये महिला पुलिसकर्मी ने एक छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा. और वे हंगामा करने लगे. बाद में पुलिस के जवान ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिये लाठियां भांजने लगे. पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन के अधिकारी केंद्र पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.
Also Read: बिहार: गोपालगंज में गेट फांदकर इंटर परीक्षा सेंटर में घुसी छात्राएं, हंगामा कर रही भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा
Also Read: बिहार इंटर परीक्षा: दो दिनों में 90 परीक्षार्थी निष्कासित, 20 से अधिक मुन्नाभाई दूसरे के बदले एग्जाम देते धराए