23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी, आरा रेलवे स्टेशन पर ऑनलाइन पेमेंट करके ले सकेंगे टिकट, फुटकर पैसों के झंझट से मिलेगी मुक्ती

Arrah Junction : आरा जंक्शन पर डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के प्रयास में स्टेशन के जनरल टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड से पेमेंट की सुविधा शुरू हो चुकी है.

आरा जंक्शन पर डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के प्रयास में स्टेशन के जनरल टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड से पेमेंट की सुविधा शुरू हो चुकी है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस सुविधा से यात्रियों को अब नकद रुपये रखने की झंझट नहीं रहेगी और कैशलेश लेनदेन का लाभ उठाया जा सकेगा, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. फिलहाल जंक्शन के टिकट काउंटरों पर यह सुविधा शुरू की गयी है. पहले चरण में अभी जनरल टिकट काउंटरों पर यह सुविधा शुरू हुई है. जल्द ही आरक्षण काउंटरों पर भी यह सुविधा यात्रियों के लिए शुरू होने जा रही है.

17 3
खुशखबरी, आरा रेलवे स्टेशन पर ऑनलाइन पेमेंट करके ले सकेंगे टिकट, फुटकर पैसों के झंझट से मिलेगी मुक्ती 2

कैश और फुटकर पैसों की बड़ी समस्या से मिलेगा छुटकारा

इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को नकदी रखने और फुटकर पैसों की एक बड़ी समस्या दूर हो जायेगी. क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेंट शुरू होने की वजह से यात्री अब बिना कैश के भी यात्रा कर सकेंगे. इस सुविधा के शुरू होने से लेन-देन में सरलता तो आयेगी ही, साथ ही यात्रियों का काफी समय भी बचेगा.

इसे भी पढ़ें : बिहार में कंपनी खोल पछताने वाले चंदन को नीतीश सरकार ने दी बड़ी सौगात, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया कदम

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है, इस नयी सुविधा के तहत यात्री अब कैशलेस लेनदेन का लाभ उठा सकते हैं. इससे रेलवे स्टेशनों पर भीड़ भाड़ कम होगी साथ ही टिकट के लिए लंबी लाइन भी नहीं लगेगी.

इसे भी पढ़ें : Bihar Land Survey : रैयतों से अपील, जल्द जमा करें प्रपत्र दो, नहीं तो समय समाप्ति पर पड़ेगा पछताना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें