बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020) में बिहार में 12 सीटों पर जीत और लगभग चार प्रतिशत वोट हासिल करने वाली पार्टी भाकपा माले (CPI-ML) के लिए गुड न्यूज है. भाकपा माले को करीब 11 साल बाद एक बार फिर राज्य पार्टी का दर्जा हासिल हो गया है. चुनाव आयोग (Election commission) की ओर से भाकपा-माले को बिहार में राज्य पार्टी का दर्जा हासिल देने की अधिसूचना जारी की गयी है.
इसकी जानकारी देते हुए पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि चूंकि बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी ने पारा (6A)की अर्हताओं को पूरा कर लिया है, इसलिए उसे राज्य पार्टी का दर्जा दिया जाता है.
उन्होंने कहा कि पहली बार 2005 के चुनाव में हमारी पार्टी को आठ सीटें विधान सभा चुनाव में मिली थी, जिसके बाद हमें राज्य पार्टी का दर्जा मिला था, लेकिन दोबारा से 2010 में चुनाव हारने के बाद यह दर्जा खत्म हो गया था, लेकिन पार्टी का जो सिबंल था वह हमारे पास ही था.
अब जब भाकपा माले को राज्य पार्टी का दर्जा मिला है, तो इसके बाद राज्य सरकार पार्टी ऑफिस के लिए एक फ्लैट देगी. साथ ही, चुनाव आयोग की जो भी बैठक होगी, उसमें भाकपा माले पार्टी को बुलाया जायेगा. वहीं पार्टी को चुनाव आयोग वोटर लिस्ट ऐसे ही देगी. इस तरह की कई सुविधाएं मिलेगी.
Posted By: Utpal kant