18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार स्टेट वेटलिफ्टिंग कंपीटीशन में पटना के अमन, आदित्य और जहानाबाद के गौतम कुमार बने विजेता

बिहार स्टेट वेटलिफ्टिंग कंपटीशन 2024 का आयोजन शुक्रवार को आंबेडकर भवन में शुरू हुआ. तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन वेटलिफ्टिंग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहदेव यादव, बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार केसरी, बिहार वेट लिफ्टिंग के अध्यक्ष अरुण ओझा, बिहार वेटलिफ्टिंग के सचिव उपेंद्र कुमार, एसडीओ डॉ प्रदीप सिंह, डॉ विशाल गुप्ता राजद जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने किया.

गोपालगंज. बिहार स्टेट वेटलिफ्टिंग कंपटीशन 2024 का आयोजन शुक्रवार को आंबेडकर भवन में शुरू हुआ. तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन वेटलिफ्टिंग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहदेव यादव, बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार केसरी, बिहार वेट लिफ्टिंग के अध्यक्ष अरुण ओझा, बिहार वेटलिफ्टिंग के सचिव उपेंद्र कुमार, एसडीओ डॉ प्रदीप सिंह, डॉ विशाल गुप्ता राजद जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने किया. प्रतियोगिता से पहले स्वागत भाषण जिला भारतोलन संघ के अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने किया. मौके पर रूपक सिंह, सचिन मुकुल कुमार, स्नेहा विकास, पलटू कुमार, सनी सिंह विकास, गोल्डेन हसन, राजू सिंह आदि उपस्थित थे. वेटलिफ्टिंग कंपीटीशन में यूथ ब्वाॅयज में बॉडी वेट 55 किलोग्राम में पटना के आदित्य कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं बेगूसराय के कार्तिक कुमार ने दूसरा और बेगूसराय के ऋषभ कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं, जूनियर सेक्शन में 55 किलोग्राम भार में जहानाबाद के गौतम कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सारण के अमरनाथ कुमार ने दूसरा और पटना के आदित्य कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. यूथ के सेक्शन में 49 किलोग्राम भार में पटना के अमन कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि सारण के आदित्य कुमार को दूसरा स्थान और कटिहार के अविनाश कुमार तीसरे स्थान पर रहे. यह प्रतियोगिता एक सितंबर तक चलेगी. आयोजकों की ओर से विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें