21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमला राय कॉलेज में नये व्यावसायिक कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन शुरू

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत कमला राय कॉलेज में बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन (बीएमसी) समेत कई नये काेर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू है. विश्वविद्यालय की ओर से 18 और 19 जून तक ही एडमिशन के लिए अप्लाइ करने का मौका बचा है.

गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत कमला राय कॉलेज में बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन (बीएमसी) समेत कई नये काेर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू है. विश्वविद्यालय की ओर से 18 और 19 जून तक ही एडमिशन के लिए अप्लाइ करने का मौका बचा है. सत्र 24-28 के लिए 19 जून तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी. इसके बाद मेधा सूची 26 तक प्रकाशित होगी. वहीं, एक जुलाई से नया सत्र प्रारंभ हो जायेगा. कमला राय कॉलेज के प्राचार्य डॉ एके पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय और राजभवन द्वारा पूर्व से अनुमोदित व्यावसायिक एवं रोजगार परक पाठ्यक्रमों का पुनर्संचालन सत्र 2024-25 से विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों एवं सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में होना है. वहीं छात्र बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन (बीएमसी), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए), जैव प्रौद्योगिकी (बी.टी.), औद्योगिक माइक्रोबायोलॉजी (आइएमबी), पर्यावरण विज्ञान (इसी), औद्योगिक मछली और मत्स्यपालन (आइएफएफ), संचारी अंग्रेजी (सीइ), कार्यात्मक अंग्रेजी (एफइ), कार्यात्मक हिंदी (एफएच), विज्ञापन बिक्री संवर्धन और बिक्री प्रबंधन (एएसपीएम और एसएम) और खाद्य प्रसंस्करण और खाद्य प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा (डीएफएफ) के काेर्स में नामांकन ले सकते हैं. वहीं बताया गया कि बीबीए और बीसीए की पढ़ाई केवल विश्वविद्यालय परिसर में होगी, क्योंकि इन दो विषयों के लिए महाविद्यालयों को एआइसीटीआइइ से पूर्व अनुमति आवश्यक है. अन्य विषयों में संचालन के लिए सभी विभागों एवं महाविद्यालयों से प्रस्ताव विश्वविद्यालय को मिला है. वहीं, नये काेर्स का संचालन शुरू होने से छात्रों को राहत मिलेगी और व्यावसायिक कोर्स के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें