गोपालगंज. शहर के बंजारी में भयापार फाइनेंस लि. की शाखा खोलकर गरीब व भाेली-भाली महिलाओं को अपने जाल में फंसा कर 20 लाख से अधिक की राशि लेकर चंपत हो गया. शनिवार को जब महिलाएं तीन हजार रुपये लेकर शाखा में जमा कराने पहुंचीं, तो शाखा में ताला लटका था. घंटों इंतजार करने के बाद भी जब शाखा प्रबंधक अमित सिंह नहीं आये, तो कई बार फोन पर संपर्क किया. पहले तो थोड़ी देर में आने की बात कही. बाद में मोबाइल को बंद कर दिया. इसके बाद महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा. महिलाएं नगर थाने में आकर हंगामा करने लगीं. इसके बाद नगर थाने की पुलिस बंजारी पहुंची. मकान मालिक विक्की बरनवाल को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गयी. विक्की ने पुलिस को बताया कि आठ जून को किराये पर कमरा दिया था. 11 को ब्रांच का उद्घाटन हुआ और चार दिनों में 20 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी कर शनिवार की सुबह फरार हो गये. बंजारी में स्थित भयापार फाइनेंस लि. की शाखा पर पहुंची मांझा, थावे, कुचायकोट की महिलाओं ने पुलिस के सामने आरोप लगाया कि कंपनी के लोग आकर तीन हजार रुपये जमा कराने वाले को 75 हजार रुपये ऋण देने का झांसा देकर राशि जमा कर लिया. ग्रुप ऋण देने के नाम पर महिलाओं को ग्रुप बनाकर पैसा जमा कर लिया गया. अब मैनेजर शाखा को बंद कर फरार है. मुंबई के गोरेगांव की भयापार फाइनेंस लि. की शाखा खोलकर मैनेजर अमित कुमार सिंह ने फ्रॉड किया. कुछ महिलाओं को भयापार फाइनेंस लि. की रसीद दी, तो कुछ महिलाओं को सीडीबी बैंक की रसीद काटी गयी है. कई महिलाओं को पे-फोन की रसीद दे दी गयी है. महिलाओं की शिकायत को दर्ज कर पुलिस अब जांच में जुटी है. नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि मकान मालिक से पूछताछ की जा रही है. शाखा प्रबंधक अमित कुमार सिंह व उसके साथियों की तलाश की जा रही है. पुलिस उसके मोबाइल के लोकेशन को खंगालने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है