20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: गोपालगंज में लुप्तप्राय ऊंट जब्त, बांग्लादेश ले जा रहे थे तस्कर

Bihar: बिहार पुलिस ने गोपालगंज में चार तस्करों को लुप्तप्राय ऊंटों की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. ये तस्कर राजस्थान से लुप्त होने के कगार पर पहुंच चुके ऊंटों को बांग्लादेश ले जा रहे थे.

Bihar: गोपालगंज. बिहार पुलिस ने चार तस्करों को लुप्तप्राय ऊंटों की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. ये तस्कर राजस्थान से लुप्त होने के कगार पर पहुंच चुके ऊंटों को बांग्लादेश ले जा रहे थे. गोपालगंज जिले में इस तरह की तस्करी की यह हालिया घटना है. यहां इससे पहले भी इस तरह के गिरोह का भंड़ाफोड़ किया जा चुका है. इस हालिया घटना पर गोपालगंज के एसपी संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस बार 19 लुप्तप्राय ऊंटों की स्मगलिंग करते हुए चार आरोपियों के साथ एक कंटेनर से जब्त किया है.

अंतरराज्यीय तस्कर गैंगगैं का भंड़ाफोड़

पुलिस की जांच-पड़ताल में मामला खुलकर सामने आया है कि इन लुप्तप्राय ऊंटों को जयपुर से बांग्लादेश ले जाया जा रहा था. पुलिस कमिश्नर ने दावा किया है कि इन चार तस्करों को गिरफ्तारी से हमने अंतरराज्यीय जानवरों की तस्करी करने वाली गैंगगैं का भंड़ाफोड़ किया है. उन्होंने बताया कि इन जब्त किए गए ऊंटों की कीमत तकरीबन 30 लाख रुपये है. पुलिस ने पकड़े गए चारों तस्करों की पहचान कर ली है. दो उत्तर प्रदेश के हैं और बाकी के दो हरियाणा के. जुनैद खान और मोहम्मद शाहनवाज उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जबकि दूसरा जुनैद खान और मोहम्मद साहिल हरियाणा के रहने वाले हैं.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं, जाने कब देगा मॉनसून दस्तक

इससे पहले भी पकड़े जा चुके हैं तस्कर

पुलिस के अनुसार यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह के जानवरों की तस्करी करने वालों को पकड़ा गया हो. गोपालगंज में पहले भी इस तरह की वारदातें सामने आती रही हैं और पुलिस इन तसकरों के मंशूवों पर पानी फेरती आई है. बीते एक महीने में अब तक पुलिस 11 तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनके पास से 5 कंटेनर में 141 भैंसे और बछड़े बरामद किए जा चुके हैं. यह घटना बैकुंठपुर पुलिस स्टेशन की थी. इससे पहले आठ जून को गोपालगंज जिले में पांच तस्करों को 31 जानवरों की स्मगलिंग करते हुए धरा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें