23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैतृक गांव के अस्पताल में ‘कुत्ता’ देख भड़के तेज प्रताप, बोले- कैसे ठीक रहेगा बिहार का स्वास्थ्य

मंदिर में की पूजा-अर्चना, Worship in the Temple

गोपालगंज : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव बिहार के गोपालगंज जिले में फुलवरिया स्थित मरछिया देवी रेफरल अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान कुत्ता देख कर भड़क गये. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा अस्पताल के अंदर से कुत्ता को भगाया गया.

इस दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि पूरी दुनिया आज कोरोना वायरस की चपेट में है. जिसके बचाव के लिए हर जगह सुझाव दिया जा रहा है और इधर, अस्पताल में लावारिस कुत्ते अपना अड्डा बना लें, तो कैसे बिहार का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. साथ ही उन्होंने स्थानीय राजद कार्यकर्ताओं को फिर से एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में जुट जाने की तरफ भी इशारा किया.

ये बातें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने पैतृक गांव फुलवरिया के दौरा के क्रम में कही. बिहार की एनडीए सरकार पर जोरदार हमला करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि बिहार में हर तरफ भ्रष्टाचार व अपराध चरम पर है. प्रदेश में शिक्षक अनिश्चित काल हड़ताल पर हैं, जिस कारण छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने गांव पहुंचते ही पंच मंदिरा मंदिर में पूजा अर्चना की. यहां पुजारी दयाशंकर पांडेय व हीरामन दास ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा करवायी.

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने थावे में की पूजा-अर्चना

गोपालगंज दौरे के दौरान सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने थावे मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके अलावा उन्होंने ठाकुर मंदिर में भी मत्था टेका. पूजा के दौरान नियोजित शिक्षक नीरज कुमार राय ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया. मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष, महिला सेल की जिलाध्यक्ष सुनीता यादव, प्रेमशंकर यादव ,उद्धव प्रसाद यादव, सुरेश यादव, पिंटू पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत यादव, स्मार्ट यादव व रामएकबाल यादव सहित कई राजद कार्यकर्ता थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें