भोरे. लखरांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर स्थित तालाब से 14 वर्षीया एक किशोरी का शव बरामद किया गया. आशंका जतायी जा रही है कि किशोरी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए वहां फेंका गया हो. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया है. भोरे – मीरगंज मुख्य मार्ग पर लखरांव बाग में स्थित शिव मंदिर के पास के तालाब में कुछ ग्रामीण सोमवार की दोपहर नहाने गये थे. इसी दौरान उनकी नजर तालाब में तैर रहे शव पर पड़ी. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या कर साक्ष्य को मिटाने के लिए तालाब में फेंक दिया गया है. ग्रामीणों ने तत्काल ही इसकी जानकारी पुलिस को दी. शव होने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठे हो गये. घटनास्थल पर जिस शव को बरामद किया गया है, उसके शरीर पर पीले रंग का समीज-सलवार मिला है. किशोरी की शिनाख्त नहीं हो पाये है. घटनास्थल पर संघर्ष के निशान भी नही पाये गये हैं. यह आशंका जतायी जा रही है कि किशोरी की हत्या घटनास्थल पर नहीं की गयी हो. घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार भी पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. वहीं भोरे थाने के लखरावं स्थित तालाब से मिले शव की पहचान नहीं हो पा रही है. पुलिस किशोरी की पहचान के लिए उसके फोटो को सोशल मीडिया पर प्रसारित कर रही है. साथ ही बिहार से सटे यूपी के देवरिया, कुशीनगर एवं सीवान जिलों में भी फोटो को भेज कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है