21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सक्षमता पास हाइस्कूल के शिक्षकों की काउंसेलिंग भी शुरू, दूसरे दिन 195 अभ्यर्थी पहुंचे

बसडीला स्थित डीआरसीसी में चले रहे सक्षमता पास शिक्षकों की कांउसेलिंग के दूसरे दिन से हाइस्कूल केशिक्षकों का वेरिफिकेशन भी शुरू हो गया. शुक्रवार को 195 शिक्षक प्रमाणपत्रों की जांच कराने पहुंचे. सुबह में सर्वर डाउन होने से काम धीमे चला.

गोपालगंज. बसडीला स्थित डीआरसीसी में चले रहे सक्षमता पास शिक्षकों की कांउसेलिंग के दूसरे दिन से हाइस्कूल केशिक्षकों का वेरिफिकेशन भी शुरू हो गया. शुक्रवार को 195 शिक्षक प्रमाणपत्रों की जांच कराने पहुंचे. सुबह में सर्वर डाउन होने से काम धीमे चला. इससे वेरिफिकेशन में लगे पदाधिकारी, कर्मी व शिक्षक अभ्यर्थी काफी परेशान रहे. दोपहर बाद सर्वर ठीक हो गया. तेज गति से वेरिफिकेशन का काम होने लगा. देर शाम तक उपस्थिति दर्ज कराने वाले सभी शिक्षकों के सत्यापन का काम पूरा कर लिया गया. बता दें कि विभाग से जारी शेड्यूल के अनुसार गुरुवार से शिक्षकों की काउंसेलिंग शुरू हुई. पहले दिन प्लस टू स्कूल तथा पुस्तकालयाध्यक्ष के 144 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की गयी. वहीं दूसरे दिन हाइस्कूल के शिक्षकों की काउंसेलिंग भी शुरू हो गयी. शुक्रवार की शाम तक 339 शिक्षकों की काउंसेलिंग की जा चुकी थी. शनिवार से स्नातक कोटि के सभी विषय के शिक्षकों की भी काउंसेलिंग शुरू हो जायेगी. काउंसेलिंग की अंतिम तिथि अभी निर्धारित नहीं की गयी है. वहीं दूसरी ओर काउंसेलिंग के दौरान बार- बार बिजली के कटने तथा काफी देर तक बिजली नहीं रहने से काफी परेशानी हुई. बिजली कटने और जेनेरेटर चालू होने के बाद कई काउंटर पर नये सिरे से काम शुरू करना पड़ा, जिससे काफी समय लगा. स्थापना के डीपीओ मो. जमालुद्दीन ने बताया कि बिजली विभाग से रेगुलर सप्लाइ देने को लेकर कई बार कहा भी गया, लेकिन समस्या जस की तस बनी रही और शिक्षक अभ्यर्थियों को परेशानी हुई. इसे लेकर काफी रोष भी देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें