16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक ने सैकड़ों ग्राहकों से किया फ्रॉड, खाते से करोड़ों रुपये हड़पकर हुआ फरार

बैंक ऑफ बड़ौदा का एक सीएसपी संचालक गरीबों की मेहनत की गाढ़ी कमाई को धोखे से निकालकर फरार हो गया है. पंचायत के सैकड़ों ग्राहकों को ठगी का शिकार बनाया और उनके खाते से करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया.

गोपालगंज. बैंक ऑफ बड़ौदा का एक सीएसपी संचालक गरीबों की मेहनत की गाढ़ी कमाई को धोखे से निकालकर फरार हो गया है. पंचायत के सैकड़ों ग्राहकों को ठगी का शिकार बनाया और उनके खाते से करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गया. मामला जादोपुर थाना क्षेत्र के दुखहरण पंचायत का है. ठगी के शिकार हुए सीएसपी के ग्राहकों ने शुक्रवार को डीएम और एसपी से गुहार लगायी. बैंक ग्राहकों ने कहा कि विशुनपुर गांव के रहनेवाले विजय शर्मा के पुत्र रवि शर्मा ने बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी केंद्र जादोपुर दुखहरण में खोला था. यहां गांव के सैकड़ों लोगों ने अपना खाता खोलवाया था और पेंशन के अलावा बाहर में मेहनत-मजदूरी के पैसे उसी खाते में मंगाये जाते थे. अधिकतर बैंक ग्राहक शिक्षित नहीं थे और बुजुर्ग थे. इसका फायदा उठाते हुए सीएसपी संचालक ने उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड और फिंगर लेकर पैसे की निकासी कर ली. ठगी के शिकार होने वाले ग्राहकों ने बताया कि पेंशन के चार सौ रुपये निकालने के लिए सीएसपी केंद्र पर जाते थे, लेकिन संचालक के द्वारा खाते में मौजूद सभी रुपये निकाल लिये जाते थे, जिसकी जानकारी नहीं मिल पाती थी. यह सिलसिला बैंक ग्राहकों के साथ महीनों तक चलता रहा. इस बीच उमा देवी, प्रभु ठाकुर, शांति देवी बेटी की शादी और मकान बनवाने के लिए मोटी रकम उठाने पहुंचीं, तो उनके पता चला कि किसी के खाते से पांच लाख, तो किसी के खाते से तीन लाख, तो किसी के खाते से एक लाख रुपये गायब हैं. ग्राहकों ने जब इसकी शिकायत बैंक की शाखा में जाकर की, तो सीएसपी संचालक बंद कर फरार हो गया. इलाके के सरपंच पति अनिल राम ने बताया कि इलाके में एक-दो नहीं, बल्कि सीएसपी के सैकड़ों लाभुकों के साथ धोखाधड़ी कर उनके खाते से पैसे निकाल ली गयी है. मामले में पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी गयी, तो उन्होंने पुलिस को एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. किसी ने बेटी की शादी, तो किसी ने घर बनवाने के लिए रखा था पैसा उमा देवी ने बताया कि मैंने घर बनवाने के लिए पैसा इकट्ठा किया था. सीएसपी में एक दिन पेंशन उठाने गयी. चार सौ रुपये पेंशन के पैसे लिये. सीएसपी केंद्र के संचालक ने पांच लाख रुपये खाते से कई किस्तों में निकाल लिये. बेटे ने कमाकर घर बनवाने के लिए पैसा जमा किया था. सीएसपी का संचालक फरार है. वहीं दूसरी ओर मंजू देवी ने बताया कि हमारे परिवार के तीन सदस्यों का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी केंद्र में था. केंद्र के संचालक ने धोखे से आधार और पैन कार्ड के जरिये मेरे खाते से दो लाख, बेटी की शादी के लिए उसके खाते में रखे गये एक लाख और ससुर के खाते से 23 हजार रुपये निकाल लिये. उधर, प्रभु ठाकुर ने बताया कि हमने बिजली बिल जमा करने के लिए तीन हजार रुपये खाते से निकाले. मगर धोखे से सीएसपी केंद्र के संचालक रवि शर्मा ने 30 हजार रुपये निकाल लिये. उसके बाद जब शिकायत की, तो फरार हो गया. अब हमारी कौन सुनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें