14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद में झोल, 4176 एमटी चावल नहीं मिलने से तनाव में आया विभाग

धान खरीद में झोल अब सामने आने लगा है. तमाम सख्ती के बाद भी धन क्रय केंद्र एसएफसी को चावल की आपूर्ति नहीं कर पा रहे. जिले के 180 क्रय केंद्रों में से 79 क्रय केंद्रों के पास 4176 मीट्रिक टन चावल फंसा हुआ है.

गोपालगंज. धान खरीद में झोल अब सामने आने लगा है. तमाम सख्ती के बाद भी धन क्रय केंद्र एसएफसी को चावल की आपूर्ति नहीं कर पा रहे. जिले के 180 क्रय केंद्रों में से 79 क्रय केंद्रों के पास 4176 मीट्रिक टन चावल फंसा हुआ है. राज्य खाद्य निगम की ओर से अंतिम मौका देते हुए 20 अगस्त तक का अंतिम मौका दिया है. सहकारिता विभाग टेंशन में पड़ा हुआ है. डीएम मो मकसूद आलम की ओर से भी राइस मिल व क्रय केंद्रों को कड़ी चेतावनी दी जा चुकी है. चावल राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति नहीं होने पर क्रय केंद्रों पर कानूनी कार्रवाई भी तय मानी जा रही. क्रय केंद्रों के स्टाॅक की जांच भी कराने की तैयारी में डीएम जुटे हैं. धान क्रय केंद्रों के पास अगर किसानों से 15 फरवरी तक धान खरीदा गया, तो आखिर पांच महीने तक राइस मिलों के पास तक धान क्यों नहीं पहुंच पा रहा. अगर राइस मिलों को धान उपलब्घ करा दिया गया है, तो राइस मिले क्यों नहीं चावल तैयार कर एसएफसी को आपूर्ति कर रहे हैं. धान गोदाम है तो उसे एसएफसी तक चावल की आपूर्ति में समय क्यों लगा. बीसीओ के द्वारा धान खरीद का सत्यापन भी किया गया. अब अगर चावल नहीं जमा हुआ, तो इस फर्जीवाड़े के खेल में कई क्रय केंद्रों के प्रभारी व बीसीओ पर एक्शन भी तय है. जानकार सूत्रों ने बताया कि धान क्रय केंद्रों को एक लॉट चावल 29 एमटी के लिए नौ लाख रुपये का सीसी दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से दिया गया है. 79 क्रय केंद्रों के पास लगभग बैंक का 14 करोड़ का सीसी ऋण राशि फंसा हुआ है. उनका चावल एसएफसी में जमा होने के बाद ही बैंक को सीसी की राशि लौट सकेगी. क्रय केंद्रों के पास सीसी की राशि के फंसने से बैंक भी टेंशन में है. मालूम हो कि किसानों ने धान खरीदने के बाद बीसीओ के द्वारा धान खरीद का सत्यापन कर चुके हैं. किसानों से खरीदे गये धान को राइस मिल में उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी पैक्स की है. राइस मिल से चावल तैयार होने के बाद जब उसे एसएफसी को उपलब्ध करायेंगे, तो एफसी की ओर से चावल की राशि पैक्स को ट्रांसफर करेगा. राशि के आने के साथ ही किसानों के खाते में पैक्स राशि को भेजेगा. किसानों को दिक्कत नहीं हो इसके लिए क्रय केंद्रों को एक लॉट चावल के लिए नौ लाख का सीसी दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक से मिला चुका है. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी गेनधारी पासवान ने बताया कि पिछले दो दिनों में कई क्रय केंद्रों के द्वारा चावल गिराया गया है. 368 एमटी के आसपास चावल की आपूर्ति हो गयी है. अगले 10 दिनों में जो लोग चावल नहीं जमा करायेंगे, उनपर प्राथमिकी दर्ज कर उनको ब्लैक लिस्टेड भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें