16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित

शिक्षक दिवस की शाम जिला समाहरणालय के सभागार में शिक्षक सम्मान समाराेह का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रधानाध्यापकों तथा शिक्षक- शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया.

गोपालगंज. शिक्षक दिवस की शाम जिला समाहरणालय के सभागार में शिक्षक सम्मान समाराेह का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रधानाध्यापकों तथा शिक्षक- शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया. जिला पदाधिकारी मो. मकसूद आलम ने इन शिक्षकाें को सम्मानित किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी रंजीत पासवान ने बताया कि जिला तकनीकी टीम के छह सदस्य, 14 प्रधानाध्यापक, अध्यापन कार्य में 14 शिक्षक, आइसीटी के रूप में कार्य कर रहे 14 शिक्षक तथा नवाचार में 14 और टीएलएम निर्माण में तीन शिक्षक को सम्मानित किया गया. स्वच्छता, आइसीटी, नवाचार तथा एफएलएन किट के माध्यम से पढ़ाने वाले विद्यालयों को भी सम्मानित किया गया. मौके पर डीपीओ स्थापना मो. जमालुद्दीन, प्रवीण कुमार प्रभात, आरपी सिंह, डीपीएम अनुराग कुमार आदि मौजूद रहे. इन प्रधानाध्यापकों को मिला सम्मान सम्मानित होने वाले प्रधानाध्यापकों में उत्क्रमित मध्य विद्यालय फैजुल्लापुर के सुरेश महतो, गौरा के रवींद्र पांडेय, बलीभद्रपट्टी के अरविंद कुमार तिवारी, कल्याणपुर के जय राम यादव, अहियापुर के संतोष कुमार सिंह, मांझा के अजीत कुमार सिंह, वृंदावन के रवि कुमार वर्मा, हलुआड़ पिपरा के सुरेंद्र राय, शाहपुर की दिव्या सिंह, सीहोरवा अभय कुमार सिंह, सुखदेव पाट्टी के अवधेश प्रसाद, भगवानपुर के मनोज सिंह, कोयला देवा के विवेक कुमार, भठवां के वीरेंद्र सिंह शामिल रहे. वहीं बेहतर अध्यापन कार्य करने वाले शिक्षकों में बैकुंठपुर के अनुसूचित जाति टोला की सीमा कुमारी, गौरा के उदय नारायण सिंह, हरपुर की श्वेता कुमारी, भोरे के मानवेंद्र तिवारी, विजयपुर के पप्पू प्रसाद, लंगटूहाता के इश्तियाक अली, चितू टोला के राकेश कुमार, बढ़ेया की संगीता दुबे अर्चना, झझवा की शिल्पी कुमारी, कटहरी के धर्मेंद्र साह, जगन्नाथपुर के स्वर्णिम त्रिपाठी, बरवा कपुरपुरा के धर्मेंद्र सिंह, काजीपुर के मनोज कुमार सिंह तथा भठवा के विशाल कुमार शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें