12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोन्हवा-सिपाया मार्ग का डायवर्सन पानी के दबाव में टूटा

कुचायकोट प्रखंड के सिपाया ढाले के समीप दाहा नदी पर बने डायवर्सन के टूटने पर मंगलवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. डायवर्सन टूटने से दर्जनों गांवों के लोगों का सिपाया बाजार सहित विभिन्न गांवों से संपर्क कट गया.

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के सिपाया ढाले के समीप दाहा नदी पर बने डायवर्सन के टूटने पर मंगलवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. डायवर्सन टूटने से दर्जनों गांवों के लोगों का सिपाया बाजार सहित विभिन्न गांवों से संपर्क कट गया. कोन्हवां से सिपाया का संपर्क टूट गया. भठवां की ओर से आने वाले लोगों को दियारे में आना-जाना भी ठप हो गया. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि उचित डायवर्सन का निर्माण नहीं होने से पानी की तेज धार से संपर्क पथ टूट गया. संर्पक पथ टूटने से हजारों लोगों को आवागमन ठप हो गया. भठवां-सिपाया-कोन्हवां सड़क के निर्माण के क्रम में दाहा नदी पर निर्मित वर्षों पुराने पुल को निर्माण एजेंसी के द्वारा तोड़ दिया गया. लोगों के आवागमन के लिए एजेंसी के द्वारा जो डायवर्सन बनाया गया, सही ढंग से नहीं बनाये जाने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही थीं. गाड़ियां पलट रही थीं. लोगों के आने-जाने में काफी समस्याएं हो रही थीं. डायवर्सन के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी थी. ऐसे में पानी का दबाव बढ़ते ही डायवर्सन टूट गया. इससे हजारों लोगों का आवागमन ठप हो गया. सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से निर्माणाधीन है. यह सड़क प्रखंड , जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. इस सड़क के माध्यम से हजारों लोग प्रतिदिन अपनी यात्रा करते हैं. जल्द-से-जल्द डायवर्सन सही किया जाये और ठप आवागमन को बहाल किया जाये. इसके लिए उग्र एवं चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी. प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में चंदन तिवारी, अखिलेश शुक्ल, संकेश कुमार, धर्मेंद्र साह, टुल्लू मिश्र, मुन्ना तिवारी अमर किशोर साह, आशुतोष तिवारी, चंचल ओझा, हीरालाल साहनी, अखिलानंद तिवारी, मनोज साहनी, मुनमुन साह, कैलाश साह, संतोष यादव, धर्मेंद्र यादव, कैलाश यादव, सुशील ओझा सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें