16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने लिया संज्ञान, बिजली कंपनी को दिया ट्रांसफॉर्मरों को सुरक्षित करने का आदेश

सामाजिक सरोकार और लोगों की सुरक्षा से जुड़ीं खबरों को ''प्रभात खबर'' द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किये जाने के बाद एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. डीएम मोहम्मद मकसूद आलम ने खबर प्रकाशित होने पर संज्ञान लिया है और बिजली कंपनी को जर्जर हालत में पड़े ट्रांसफॉर्मरों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.

गोपालगंज. सामाजिक सरोकार और लोगों की सुरक्षा से जुड़ीं खबरों को ””प्रभात खबर”” द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किये जाने के बाद एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. डीएम मोहम्मद मकसूद आलम ने खबर प्रकाशित होने पर संज्ञान लिया है और बिजली कंपनी को जर्जर हालत में पड़े ट्रांसफर्मरों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है, ताकि कोई हादसा न हो सके. डीएम ने प्रभात खबर में प्रकाशित जन सरोकार की खबरों की सराहना करते हुए कहा कि इसके पहले एनएच-531 से जुड़ी फ्लाइओवर के पास बने होल और गड्ढों की खबर को प्रकाशित करते हुए प्रशासन और विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया, जिसपर संज्ञान लिया गया और तत्काल नेशनल हाइवे की मरम्मत करायी गयी. उन्होंने शहर की सड़कों पर जहां-तहां खुले में लगाये गये ट्रांसफॉर्मर और उसके खुले हुए फ्यूज के ढक्कन को दुरुस्त करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी एकबाल अंजुम को निर्देश दिया है. बिजली से हादसा नहीं हो, इसके लिए जर्जर हो चुके हाइटेंशन तार को भी बदलने का निर्देश दिया है. बता दें कि पांच सितंबर के अंक में प्रभात खबर ने नगर परिषद के इलाके में ट्रांसफॉर्मर के हालात पर खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. अतिक्रमण हटायेनगर परिषद : डीएम ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दूबे को निर्देश देते हुए कहा है कि शहरी इलाके में कई ट्रांसफॉर्मरों के नीचे फुटपाथ दुकानदारों की दुकानें सज रही हैं, जो खतरनाक है और कभी भी बिजली तार स्पार्क करने पर हादसा हो सकता है. बरसात के मौसम में करेंट आ सकता है. ऐसे में घोष मोड़, जंगलिया मोड़, सिनेमा रोड, कचहरी गेट, थाना चौक, वीएम इंटर कॉलेज के पास ट्रांसफॉर्मर के नीचे सजनेवाली दुकानों को हटाने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें