21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : अयोध्या से सीतामढ़ी तक फोरलेन राम जानकी मार्ग के निर्माण का रास्ता साफ

बिहार में राम जानकी मार्ग के राजा पट्टी-चकिया खंड के जिले में किमी 2.5 से किमी 8.315 तक चार लेन सड़क निर्माण के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन के तहत प्रस्तावित मार्ग रेखन के लोक परामर्श संबंधित बैठक की गयी. इसमें सीतामढ़ी तक फोरलेन राम जानकी मार्ग निर्माण का रास्ता साफ हो गया.

गोपालगंज. सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन की अध्यक्षता में डीएम प्रशांत कुमार सीएच की उपस्थिति में शनिवार को समाहरणालय सभा कक्ष में बिहार में राम जानकी मार्ग के राजा पट्टी-चकिया खंड के जिले में किमी 2.5 से किमी 8.315 तक चार लेन पथ (एनएच-27ए) के निर्माण के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन के तहत प्रस्तावित मार्ग रेखन के लोक परामर्श संबंधित बैठक की गयी. संबंधित बैठक में सांसद की अनुमति से डीएम द्वारा बैठक की कार्रवाई प्रारंभ की गयी, जिसमें प्रस्तावित राम जानकी मार्ग जो बिहार के मेहरौना से होते हुए गोपालगंज जिले की हामीदपुर पंचायत, राजा पट्टी-डुमरसन गोलंबर सत्तरघाट होते हुए सीतामढ़ी सुरसंड बैठा मोड़ से जनकपुर तक कुल 340 किलोमीटर मार्ग को चार लेन में विकसित होना है. इस परियोजना से बिहार के लोगों के साथ-साथ राम जन्मभूमि अयोध्या एवं माता सीता की जन्म स्थली जनकपुर तक की यात्रा भक्तजनों के लिए बहुत ही सुविधाजनक हो जायेगी. इस मार्ग के बनने से उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार में भी पर्यटन का विकास होगा. परियोजना निदेशक पीइयू, शिवहर व हितेश कुमार जांगिड़ द्वारा राम जानकी मार्ग प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी सांसद, जिला परिषद अध्यक्ष सुभाष सिंह को दी गयी.

प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 340 किलोमीटर है, जिसमें आने वाली सड़कों को 20 मीटर तक चौड़ा कर फोर लेन का निर्माण किया जायेगा. यह मार्ग बिहार के मेहरौना घाट से होते हुए सीवान, छपरा, मशरक, गोपालगंज में हामिदपुर गांव राजा पट्टी डुमरसन गोलंबर, चकिया से सीतामढ़ी जिले तक का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार, साइट इंजीनियर पीआइयू शिवहर एमओआरटीएच अभिजीत कुमार एवं जतिन अरोड़ा, सहायक अभियंता पथ प्रमंडल विजय मिश्रा, सहायक अभियंता राजपथ प्रमंडल छपरा अजीत कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें