मांझा. ड्रग्स माफिया ग्रामीण इलाके में अपने नेटवर्क को मजबूत करने में जुटे हैं. ड्रग्स माफियाओं के टारगेट पर ग्रामीण इलाके के युवा है. जिनको अपने जाल में फंसा कर नशेड़ी बनाया जा रहा है. मांझा पुलिस ने ड्रग्स के कारोबार के नेटवर्क का खुलासा किया है. पुलिस ने विशंभरापुर एवं साहपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 44 ग्राम ब्राउन सुगर व 34 हजार नकद के साथ दो पेडलरों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार पेडलर सीवान के हैं निवासी
गिरफ्तार पेडलरों की पहचान सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार के पंजीत कुमार उर्फ आदित्य कुमार तथा मांझा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के उमेश राम के रूप में हुई. उनके पास से एक अपाची बाइक को जब्त किया गया. गिरफ्तार पेडलरों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश कर दिया. शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर मांझा थानाध्यक्ष संग्राम सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के साहपुर एवं विशंभरापुर गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने स्मैक की खरीद-बिक्री कर रहे दोनों को गिरफ्तार कर लिया.गैंग से जुड़े लोगों की हो रही तलाश
थानाध्यक्ष ने बताया कि ड्रग्स के पेडलरों से पूछताछ कर उनके गैंग से जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है. पुलिस जल्दी ही नेटवर्क को ध्वस्त करने में सफल रहेगी. इसके पहले भी ग्रामीण इलाके में फैले नेटवर्क को पुलिस ने चोट पहुंचाया है. मांझा के ड्रग्स कारोबारियों पर पुलिस की नजर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है