कुचायकोट. स्थानीय पुलिस ने चार बाइकों को जब्त करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 540 पैकेट शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस कुचायकोट- बघउच रोड पर वाहन जांच कर रही थी. ्र
पुलिस को देख भागने लगे थे धंधेबाज
इसी क्रम में नहर के पास दो बाइक को रोक कर तलाशी ली जा रही थी. तभी पीछे से आ रहे दो बाइक चालक अपनी बाइक फेंक कर भागने लगे. पुलिस जब तक बाइक के पास में पहुंची, तब तक दोनों बाइक चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो चुके थे. पुलिस ने बाइकों की तलाशी ली, जिसमें से चारों बाइक से 540 पीस उत्तर प्रदेश निर्मित बंटी बबली देसी शराब बारामद की गयी. इस कार्रवाई में पुलिस ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के बनतैल गांव के संदीप कुमार तथा मतेया खास गांव के अमर कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों लोगों पर पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
वृंदावन से शराब बरामदगी मामले में आरोपित गिरफ्तार
उचकागांव. थाना क्षेत्र के वृंदावन तकिया टोला में पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब बरामदगी मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान वृंदावन तकिया टोला के लखन पासी और दूधनाथ पासी के रूप में की गयी है. दोनों आरोपितों को पुलिस ने रविवार को न्यायालय में भेज दिया.
ट्रेन से 17 बोतल अंग्रेजी और 172 टेट्रा पैक देसी शराब बरामद
थावे. पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर बोगी तलाशी के दौरान जीआरपी ने ट्रेन से देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की. रेल थानाध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि थावे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर खड़ी गाड़ी में रेल पुलिस द्वारा बोगी तलाश की जा रही थी. बोगी तलाशी के दौरान शौचालय के पास से लावारिस हालत में एक ट्रॉली बैग और एक झोला बरामद किया गया. बैग की तलाशी लेने पर 172 टेट्रा पैक देसी शराब और झोला की तलाशी लेने पर 17 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर जांच-पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है