23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : चैटिंग ऐप से अश्लील वीडियो बनाकर लूटने वाले गैंग के तीन बदमाश धराये

Gopalganj News : चैटिंग ऐप से युवती बनकर बात करने व झांसा देकर अपने जाल में फंसाकर लूटपाट करने तथा अश्लील वीडियो बनाने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. इन लोगों के पास से पुलिस ने चाकू तथा मोबाइल बरामद किया है.

गोपालगंज. चैटिंग ऐप से युवती बनकर बात करने व झांसा देकर अपने जाल में फंसाकर लूटपाट करने तथा अश्लील वीडियो बनाने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. इन लोगों के पास से पुलिस ने चाकू तथा मोबाइल बरामद किया है. वहीं अश्लील बनाये गये वीडियो वाला मोबाइल तथा रुपया लेकर गैंग के दो सदस्य भागने में सफल रहे हैं.

फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

गिरफ्तार बदमाशों में जलालपुर गांव के स्व हरिनाथ सिंह का पुत्र रवि कुमार सिंह इसी थाना क्षेत्र के लोहरपट्टी गांव के रामाश्रय खरवार का पुत्र आकाश कुमार तथा बिशुनपुरा गांव के सुनील गुप्ता का पुत्र अंशु गुप्ता को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उनके दो साथियों की तलाश में पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इनके पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. पुलिस के समक्ष बदमाशों ने अपने अपराध को कबूला है. कुछ लोगों के नाम भी बताये हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

यूपी से आयी शिकायत पर एक्शन में आयी पुलिस

कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के पांच युवक मिलकर चैटिंग ऐप के माध्यम से लोगों का अश्लील वीडियो बनाकर लूटपाट करने का धंधा बहुत पहले से ही चल रहा था. इसकी जानकारी पुलिस को यूपी से मिली. पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के नेचुआ पांडेय टोला गांव के पास बंद पड़े एक ईंट भट्ठे के खंडहरनुमा घर में यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के एक अधिवक्ता को बुलाकर उसके साथ मारपीट की तथा अश्लील वीडियो भी बनाया. बाद में उसे यूपीआइ के माध्यम से छह हजार रुपये की लूट भी कर ली. पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर तीनों को अरेस्ट कर लिया.

युवती बनकर प्यार में फंसाकर बुला कर उतरवाये कपड़े

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पांच युवकों ने मिलकर चैटिंग ऐप के जरिये लड़की बनकर अधिवक्ता को अपने झांसे में लेकर ईंट-भट्ठे के पास बुलाया था. उनको बंधक बनाकर चाकू की नोक पर कपड़ा उतरवाकर अश्लील वीडियो बना कर सोशल साइट पर वायरल करने की धमकी देकर यूपीआइ से राशि मंगायी. वहीं, पुलिस को चकमा देकर दो युवक बनाये गये अश्लील वीडियो वाला मोबाइल तथा लूटी गयी राशि को लेकर फरार हो गये. पुलिस पांचो युवकों पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है.

साइबर फ्रॉड से बचने की दी जा रही सलाह

पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने बताया कि लगातार साइबर फ्रॉड से बचने की सलाह दी जा रही है. अब तो टेलकॉम कंपनियों की ओर से भी जागरूक किया जा रहा है. ऐसे में सजगता बहुत जरूरी है. किसी के झांसे में आने की जरूरत नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें