15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा के लिए जिले भर में 35 स्कूलों को बनाया जायेगा सेंटर

Gopalganj News : बिहार बोर्ड की मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी. इस परीक्षा के लिए जिले भर में कुल 35 परीक्षा केंद्र बनाये जा रहे हैं. सदर अनुमंडल में 16 परीक्षा केंद्र होंगे. वहीं हथुआ अनुमंडल में 19 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा.

गोपालगंज. बिहार बोर्ड की मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी. इस परीक्षा के लिए जिले भर में कुल 35 परीक्षा केंद्र बनाये जा रहे हैं. सदर अनुमंडल में 16 परीक्षा केंद्र होंगे. वहीं हथुआ अनुमंडल में 19 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा. सदर अनुमंडल के परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय के अलावा तुरकहां, थावे, सासामुसा तथा जादोपुर में होंगे. वहीं हथुआ अनुमंडल में हथुआ बाजार के अलावा मीरगंज तथा लाइन बाजार में सेंटर बनाया जा रहा है.

परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू

मैट्रिक परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन तथा शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा केंद्र के लिए स्कूलों का चयन कर लिया गया है. इन स्कूलों की सूची बनाकर अनुमोदन के लिए जिला पदाधिकारी को भेजा गया है. डीएम के अनुमोदन के बाद फाइनल सूची जारी कर दी जायेगी. साथ ही परीक्षार्थियों को आवंटन भी शुरू हो जायेगा.

परीक्षा केंद्र के लिए चयनित स्कूलों में शुरू हुई तैयारी

शिक्षा विभाग के स्तर पर परीक्षा केंद्र के लिए जिन स्कूलों का चयन किया है, उन स्कूलों को सूचना दे दी गयी है. साथ ही वहां के प्राचार्य को बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. डीइओ योगेश कुमार ने सभी 35 स्कूलों के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया है कि पेयजल तथा शौचालय की सुविधा का खास ख्याल रखें. रैंप को दुरुस्त करा लें. कमरों में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था को सुनिश्चित कर लें. वहीं डीइओ ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. परीक्षा केंद्रों के चयन का काम अंतिम चरण में है. केंद्र के रूप में चयनित किये गये स्कूलों पर बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें