14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : सीटीइटी में कम अंक के बावजूद नौकरी पानेवाली 12 शिक्षिकाओं पर कार्रवाई शुरू

Gopalganj News : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीइटी में 60 प्रतिशत से कम अंक होने के बावजूद बीपीएससी से नौकरी पाने वाली 12 शिक्षिकाओं पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

गोपालगंज. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीइटी में 60 प्रतिशत से कम अंक होने के बावजूद बीपीएससी से नौकरी पाने वाली 12 शिक्षिकाओं पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग ने इन शिक्षिकाओं से 24 घंटे के अंदर इस बात का जवाब मांगा है कि बिना उचित अहर्ता के कैसे नौकरी आवेदन कर दिया. यदि शिक्षिकाओं की ओर से 24 घंटे के अंदर अगर स्पष्टीकरण का जवाब नहीं आता है, तो इन शिक्षिकाओं को सेवामुक्त कर दिया जायेगा. ये सभी शिक्षिकाएं बिहार से बाहर की निवासी हैं. बता दें कि शिक्षक बहाली नियमावली के अनुसार बिहार राज्य से बाहर की महिला अभ्यर्थियों को सीटीइटी में कम से कम 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य किया गया था. लेकिन कुछ महिला अभ्यर्थियों ने इससे कम मार्क्स के बावजूद भी नौकरी पा ली. विभाग मुख्यालय के आदेश पर शुरू हुई जांच में पहले नौ तथा बाद में तीन शिक्षिकाओं के नाम सामने आये. सभी के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. स्थापना के डीपीओ मो. जमालुद्दीन ने बताया कि 24 घंटे में जवाब नहीं आने पर सेवामुक्त कर दिया जायेगा. जिन शिक्षिकाओं पर कार्रवाई हो रही है. उनमें मांझा प्रखंड में उत्क्रमित मध्य विद्यालय अहिरवलिया की कुमारी सरोजिनी पांडेय तथा मध्य विद्यालय भैसहीं की मनीषा शर्मा, कुचायकोट प्रखंड में उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर माधो की पुनीता कुशवाहा तथा मध्य विद्यालय जलालपुर की पूनम निषाद, राजकीय मध्य विद्यालय फुलवरिया की आकांक्षा शर्मा, भोरे प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुशहा की रंजना कुशवाहा, बैकुंठपुर प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सिंगासन बैठा के टोला के राजनंदनी पासवान, कटेया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलही डीह की आयशा परवीन तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमही बांके की विनीता कुमारी, सिधवलिया प्रखंड में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मौजे सुपौली की कुमारी अंकिता कुशवाहा, हथुआ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के एकडंगा भगवानपुर की रंजना तथा ऊंचकागांव प्रखंड के मध्य विद्यालय कैथवलिया की प्रियंका राव शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें