बैकुंठपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के हरदिया के पास हुई सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गयी है. वह पेशे से नाई था. घटना चमनपुरा पंचायत स्थित गेडाडाबर गांव के समीप गुरुवार की रात हुई. मृत युवक गेडाडाबर गांव के लखन ठाकुर का 32 वर्षीय बेटा अशोक कुमार ठाकुर था. घटना के संबंध में बताया गया कि अशोक कुमार ठाकुर हरदिया मोड़ स्थित बाजार से देर शाम अपनी सैलून बंद कर बाइक से घर लौट रहा था. जैसे ही वह गेडाडाबर स्थित अपने गांव के समीप पहुंचा कि तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया.
अस्पताल ले जाने के दौरान ही चली गयी जान
स्थानीय लोग इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश कर पाते, तब तक गंभीर रूप से जख्मी युवक की मौत हो गयी. घटना की सूचना लोगों के द्वारा तत्काल बैकुंठपुर थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा गया है. मृत युवक के परिजनों की ओर से अब तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी. उधर पोस्टमार्टम के बाद घर पर मृतक का शव आने के बाद कोहराम मच गया. मृतक अशोक ठाकुर के घर पर लोगों की बडी भीड़ जुट गयी.
सभी दे रहे थे सांत्वना, पर रुक नहीं रहे थे आंसू
मृतक के परिजनों को सभी सांत्वना दे रहे थे. लेकिन, परिजनों के आंसू रुकन नहीं रहे थे. वे शव से लिपट कर दहाड़ मार रो रहे थे. परिजनों के चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया. कई घरों में चूल्हे नहीं जले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है