गोपालगंज. जिले में कक्षा पहली से आठवीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. अब यह परीक्षा 18 से 26 सितंबर तक आयोजित की जायेगी, जबकि पहले यह 18 से 24 सितंबर तक निर्धारित थी. इस संशोधित कार्यक्रम को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के माध्यम से शिक्षा विभाग के निदेशक योगेंद्र सिंह द्वारा मंजूरी दी गयी है और इसके लिए एक नयी एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) जारी की गयी है. बदलाव के पीछे मुख्य कारण 25 सितंबर को पड़ने वाले जिउतिया के अवकाश की स्थिति है. जिउतिया एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो खासकर महिलाओं और बच्चों द्वारा बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. इसलिए, परीक्षा के शेड्यूल में इस अवकाश को ध्यान में रखते हुए बदलाव किया गया है. अब, परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर को द्वितीय पाली में होगा. इस दिन परीक्षा के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह उसी निर्धारित समय पर होगी जैसा पहले तय किया गया था. यह संशोधन स्कूल प्रशासन और शिक्षकों के लिए एक राहत की बात है, क्योंकि जिउतिया के अवकाश को ध्यान में रखते हुए परीक्षा के शेड्यूल में लचीलापन प्रदान किया गया है. इसके अतिरिक्त, बाकी शेष परीक्षा कार्यक्रम में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है, जिससे छात्रों और उनके अभिभावकों को परीक्षा के अन्य दिनों और समय के बारे में पूरी जानकारी मिलती रहेगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस नए कार्यक्रम के संबंध में सभी सरकारी स्कूलों को सूचित कर दिया है. स्कूल प्रशासन को निर्देश दिये गये हैं कि वे इस संशोधित कार्यक्रम को सभी संबंधित छात्रों और उनके अभिभावकों तक शीघ्रता से पहुंचाएं, ताकि सभी को नये शेड्यूल के अनुसार अपनी तैयारी को ठीक से करने का समय मिल सके. इस बदलाव के बावजूद, परीक्षा के आयोजन में किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए सभी सरकारी स्कूलों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावा, परीक्षा के संचालन के दौरान यह सुनिश्चित किया जायेगा कि सभी स्कूलों में उचित प्रबंधन और निगरानी की जाये ताकि परीक्षा की प्रक्रिया सुचारु रूप से चल सके. अर्धवार्षिक परीक्षा का यह कार्यक्रम छात्रों की पढ़ाई की प्रगति को मापने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. परीक्षा के समय में इस प्रकार के संशोधन, विशेषकर अवकाश के कारण, छात्रों को परीक्षा की तैयारी में किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए किये जाते हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि परीक्षा का आयोजन निर्बाध रूप से हो, शिक्षा विभाग ने सभी आवश्यक कदम उठाये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है