भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के डूमर नरेंद्र गांव में नहर के किनारे एक युवक का शव पेड़ से टंगा हुआ बरामद किया गया. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया. दूसरी तरफ घटना के वैज्ञानिक अनुसंधान को लेकर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने नमूने को एकत्र किया. घटनास्थल के पास से मृतक की चप्पल बरामद की गयी है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है. फिलहाल परिजनों की तरफ से अभी तक थाने में कोई शिकायत नहीं दी गयी है. मृतक की पहचान विजयीपुर थाना के खीरीडीह पश्चिम टोला कवलाचक निवासी राजदीप चौहान उर्फ छोट के रूप में की गयी है. राजदीप चौहान डूमर नरेंद्र में अपनी बहन पूजन चौहान के घर रहता था. छठ पूजा के समय वह अपनी बहन के यहां आया था, तब से यही रह रहा था. गुरुवार की रात वह खाना खाकर सोने चला गया. अचानक सुबह में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गांव के पास नहर के किनारे एक पेड़ पर उसका शव टंगा हुआ है. सूचना थानाध्यक्ष दीपिका रंजन को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंची और बॉडी को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल घटना का कारण क्या है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. कांड की सत्यता जानने के लिए एफएसल टीम का सहारा लिया गया. टीम के द्वारा साक्ष्यों को एकत्रित किया गया. फिलहाल गले पर रस्सी के निशान और अन्य साक्ष्यों से पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है. लेकिन आत्महत्या का कारण क्या है ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. दूसरी तरफ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है