19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News: स्कूल की बिल्डिंग से बरामद हुआ युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Gopalganj News: जिले के एक स्कूल की बिल्डिंग से 25 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. एक दिन पहले युवक देर रात घर से बाहर गया था. पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है.

Gopalganj News: गोपालगंज के एक स्कूल की बिल्डिंग में 25 साल के युवक का शव पुलिस को बरामद हुआ है. बरामद शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मृतक की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के झीरवा गांव के रहने वाले शाह मोहम्मद के बेटे साबिर अली के रूप में हुई है. पूरी घटना जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के झीरवा गांव के चंवर स्थित विद्यालय का है.

देर रात घर से निकला था युवक

जानकारी के मुताबिक, उचकागांव थाना क्षेत्र के झीरवा गांव के रहने वाले शाह मोहम्मद के सबसे छोटा बेटा साबिर अली देर रात घर से निकला था. देर रात तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इसके बावजूद उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. वहीं दूसरे दिन एक दोस्त ने घर आकर हत्या की जानकारी दी.

पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया

घटना की जानकारी मिलने पर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर, अपर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार जांच करने मौके पर पहुंचे. इस दौरान मृतक के परिजन ने युवक की हत्या कर शव को स्कूल के कमरे में रखने की आशंका जताई. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने गांव के ही दो युवकों को हिरासत में लिया है. दोनों युवकों से पूछताछ जारी है.

गोपालगंज की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गोपालगंज से जुड़ी दूसरी खबर

उधर, गोपालगंज के समाहरणालय में 3 जनवरी को बेतिया राज की 17.94 एकड़ जमीन की नीलामी होगी. यहां रामपुर टेंगराही और भोजुली गांव की जमीनों के लिए बोली लगेगी. पटना हाई कोर्ट के आदेशानुसार यह नीलामी 11 महीने के लिए होगी. जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा उसे जमीन की बंदोबस्ती मिलेगी.

ALSO READ: Raxaul Airport Update: रक्सौल एयरपोर्ट पर CM नीतीश ने दिया बड़ा अपडेट, बोले- जितनी जमीन की आवश्यकता होगी…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें